Loading election data...

बरेली बार एसोसिएशन चुनाव: अरविंद कुमार श्रीवास्तव बने अध्यक्ष, वीपी ध्यानी फिर चुने गए सचिव

बरेली बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम जारी हो चुके हैं. अरविंद कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष बने तो वीपी ध्यानी एक बार फिर सचिव बन गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 7:05 AM

Bareilly News: बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की है, जबकि सचिव पद पर एक बार फिर बीपी ध्यानी चुने गए हैं. उन्होंने 738 वोटों से जीत दर्ज की है. कोषाध्यक्ष पद पर दीपक पांडे ने जीत दर्ज की. दीपक पांडे ने भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के भाई जयपाल सिंह कश्यप को 52 मतों से हराया है. जबकि एसोसिएशन में महिला के रूप में एकमात्र प्रेमला शर्मा चुनी गई.

अध्यक्ष पद पर अरविंद का कब्जा

बरेली बार एसोसिएशन की मतगणना मंगलवार सुबह निर्धारित समय पर बार सभागार में शुरू हुई. बार के दो वर्षीय कार्यकाल चुनाव में अध्यक्ष पद का रिजल्ट आया. इसमें अरविंद श्रीवास्तव ने 752 वोट प्राप्त किए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी अनिल द्विवेदी को 604 मत मिले. मोतीराम मौर्य को मात्र 35 वोट ही मिल पाए. बार के निवर्तमान अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के खेमे के माने जाने वाले अरविंद श्रीवास्तव ने पहली ही बार में 48 वोटों से जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया.

बीपी ध्यानी को फिर मिला सचिव पद

सचिव पद पर बीपी ध्यानी को 1083 मत मिले, जबकि शेर सिंह को 187 और शशिकांत तिवारी को 345 मत मिल सके. बीपी ध्यानी ने एक बार फिर 738 वोटों से जीत दर्ज की है. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उदयवीर सिंह ने 358 वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार सिंह ने 100 वोट से जीत दर्ज की है. इसके साथ ही कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ललित कुमार सिंह ने जीत दर्ज की. कोषाध्यक्ष पद पर दीपक पांडे ने भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के भाई जयपाल सिंह कश्यप को 52 वोटों से शिकस्त दी. दीपक पांडे को 783 और जयपाल सिंह कश्यप को 771 वोट मिले थे.

किसने दर्ज की जीत

संयुक्त सचिव प्रकाशन के पद पर राकेश बाबू आर्य, सयुक्त सचिव पुस्तकालय के पद पर अजय प्रकाश शर्मा, सयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर ओम जय मृत्युंजय मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अमित कुमार सिंह, विनोद यादव, अमित अवस्थी, संतोष मौर्य, फिरोज मोहम्मद और डीएन शर्मा चुने गए. कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजय कुमार, अनुज कुमार, अनुज सिन्हा, मनोज पांडे, उमेश खंडेलवाल और प्रेमला शर्मा को चुना गया. बार एसोसिएशन के 21 पदों पर 66 प्रत्याशी मैदान में थे. देर रात चुनाव का रिजल्ट आने के बाद विजय प्रत्याशियों के समर्थकों ने ढोल नगाड़े बजाकर जश्न मनाया.

1860 मतदाताओं ने डाले वोट

बार एसोसिएशन के मतदान में 1860 मतदाताओं ने मतदान किया था. इस दौरान काफी देर हंगामा भी हुआ था. बीच-बीच में मतदान रोकना पड़ा था. मंगलवार सुबह से ही मतगणना शुरू हो गई थी. इस दौरान भी कुछ प्रत्याशियों ने मतगणना में धांधली को लेकर शिकायत की, लेकिन मुख्य चुनाव अधिकारी ने आरोपों का खंडन किया है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version