15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: एक करोड़ की अंग्रेजी शराब के साथ पांच लोग गिरफ्तार, पूछताछ जारी

बिहार के अरवल जिले के कलेर पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की शराब जब्त कर लिया है. दो ट्रकों में लादकर इसे लाया जा रहा था.

पटना : बिहार के अरवल जिले के कलेर पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की शराब जब्त कर लिया है. दो ट्रकों में लादकर इसे लाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों ट्रक को जब्त करने के साथ साथ उसके चालक और उप चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर कलेर पुलिस ने यह कार्रवाई राष्ट्रीय राजमार्ग-139 के पहाड़पुर मोड़ के समीप की है.

दरअसल, कलेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद के तरफ से चल कर आ रहे दो ट्रकों में अवैध अंग्रेजी शराब लदी है. ऐसे में पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों ट्रकों को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब पाई गई है. जिसकी कीमत करीब एक करोड़ बताया जा रहा है. जब्त गाड़ी का नंबर बीआर 01-जीबी-1826 है. जबकि पटना के दानापुर का रहने वाले उसके चालक संदीप कुमार, उपचालक गोविंद कुमार और उपेंद्र कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी झारखंड के छतरपुर से शराब लेकर चले थे और पटना में डिलिवरी करने वाले थे.

क्या कहती है अरवल पुलिस?

इस संबंध में अरवल एसपी ने बताया कि दो ट्रकों से भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित चालक और उप चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों का कहना है कि जब्त की गई शराब की कीमत लगभग एक करोड़ होगी. पुलिस शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर शराब कारोबारियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें