17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aryan Khan Drugs Case : आर्यन खान केस में हुआ बड़ा खुलासा, सादे कागज पर NCB ने करवाए साइन, 18 करोड़ में डील

Aryan Khan Drugs Case : दोनों की बातचीत के बारे में प्रभाकर साली ने कहा कि उन्होंने दोनों को ये कहते सुना था कि आप 25 करोड़ रुपये का बम डाल दो. चलो 18 करोड़ में सौदा तय कर लेते हैं.

मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल में बंद हैं. मामले में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पंच गवाह होने का दावा करने वाले प्रभाकर साली ने एक हलफनामे में कहा है कि केपी गोसावी और सैम डिसूजा आपस में बात कर रहे थे. इस बातचीत को उन्होंने सुना है.

दोनों की बातचीत के बारे में प्रभाकर साली ने कहा कि उन्होंने दोनों को ये कहते सुना था कि आप 25 करोड़ रुपये का बम डाल दो. चलो 18 करोड़ में सौदा तय कर लेते हैं. समीर वानखेड़े को आठ करोड़ रुपये दे देते हैं. बताया जा रहा है कि प्रभाकर साली ने अपने हलफनामे में ये भी कहा कि उन्होंने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को केपी गोसावी से बात करते देखा था. इस संबंध में लाइव लॉ ने खबर दी है.

पूजा ददलानी शनिवार को एनसीबी दफ्तर पहुंचीं

बॉलीवुड किंग की मैनेजर पूजा ददलानी शनिवार की सुबह मुंबई स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB,एनसीबी) दफ्तर पहुंचीं. खबरों की मानें तो ददलानी सुबह करीब 10 बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं. उनके हाथ में एक लिफाफा देखा गया. बताया जा रहा है कि वह एक घंटे से अधिक समय बाद दफ्तर से बाहर निकलीं. उनसे मीडियाकर्मियों ने सवाल किये, लेकिन वह उनसे बात किए बिना ही वहां से चली गईं.

बता दें कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान (23) को तीन अक्टूबर को एनसीबी ने एक क्रूज पोत से गिरफ्तार किया था. एनसीबी की टीम, कथित तौर पर ड्रग्स की जब्ती संबंधी जांच से जुड़े दस्तावेज की तलाश में गुरुवार को बांद्रा स्थित अभिनेता के आवास ‘मन्नत’ पर गई थी.शुक्रवार शाम को शाहरुख खान का बॉडीगार्ड एनसीबी कार्यालय गया था. उसने अभिनेता की ओर से कुछ दस्तावेज सौंपे.

आर्यन खान की न्यायिक हिरासत बढ़ी

शाहरुख खान ने गुरुवार को अपने बेटे आर्यन खान से आर्थर रोड जेल में मुलाकात की, जहां वह इस महीने की शुरुआत में ड्रग्स के एक मामले में गिरफ्तारी के बाद से बंद हैं. मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को आर्यन की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद जेल में उनका इंतजार बढ़ गया है.

शाहरुख खान रहे चुपचाप

55 वर्षीय सुपरस्टार शाहरुख खान टी-शर्ट और जींस तथा मास्क पहने गुरुवार सुबह करीब नौ बजे मुंबई सेंट्रल स्थित उच्च सुरक्षा वाली जेल पहुंचे और सुबह साढ़े नौ बजे बाहर निकले. जब अभिनेता जेल पहुंचे तो बड़ी संख्या में लोग और मीडियाकर्मी जेल के बाहर जमा थे. शाहरुख जैसे ही जेल से बाहर आए, पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. पत्रकारों को यह पूछते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने आर्यन खान से किस बारे में बात की. हालांकि शाहरुख बिना कुछ बोले कार में सवार होकर रवाना हो गए.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें