Loading election data...

WB : भाजपा सांसद ने प्राचीन मंदिर में स्वंय की साफ-सफाई

आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों, इलाकों और मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित करने का भी आह्वान किया. बताया जाता है की देश भर में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक लहर सी दौड़ गई है.

By Shinki Singh | January 20, 2024 2:48 PM
an image

पानागढ़, मुकेश तिवारी : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने अयोध्या में प्रभु श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देशभर के मंदिरों की स्वच्छता का आह्वान किया है. मोदी जी के स्वच्छ तीर्थ अभियान के अन्तर्गत शनिवार को दुर्गापुर पूर्व विधानसभा के कांकसा ब्लॉक के आरा में ऐतिहासिक व प्राचीन शिव मंदिर में दुर्गापुर बर्दवान के भाजपा सांसद सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया ने स्वंय ही बीड़ा उठाते हुए साफ-सफाई किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी आह्वान किया की वे लोग भी अपने आस-पास के देवालयों में साफ-सफाई करें और इन्हें सदैव स्वच्छ रखने का प्रण ले.

सांसद ने अपने मंदिर और घरों और क्षेत्र को साफ रखने की अपील की

इस दौरान सुबह ही सांसद इस प्राचीन शिव मंदिर में पहुंच गए. और झाड़ू उठाकर सफाई शुरू कर दी. पहले को पूजा अर्चना हेतु पहुंचे लोग नहीं समझ पाए बाद में लोगों ने देखा की उनके क्षेत्र के सांसद मंदिर में साफ-सफाई कर रहे है. मौजूद लोगों को सांसद ने अपने मंदिर और घरों और क्षेत्र को साफ रखने का जहां अपील की वहीं आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों, इलाकों और मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित करने का भी आह्वान किया. बताया जाता है की देश भर में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक लहर सी दौड़ गई है.

Also Read: WB : ममता बनर्जी की सरकार ने धूपगुड़ी को बनाया अलग सब-डिवीजन, अभिषेक बनर्जी ने कहा : कोथा दियेची कोथा रेखेछी..

Exit mobile version