आसनसोल : बस चलाते हार्ट अटैक से गयी जान, पर बचा लीं 45 लोगों की जानें
ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात के समय चालक के आंख लगने से दुर्घटना के अनेकों मामले सामने आता है. आंख लगने से जो दुर्घटना होती है, उसमें चालक कुछ नहीं कर पाता है.
आसनसोल, शिव शंकर ठाकुर : पश्चिम बंगाल के आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर गाड़ूई पुराना टोल प्लाजा के पास तड़के 3:30 बजे बस चालक की बहादुरी से बड़ा हादसा टल गया, पर बोकारो स्टील सिटी निवासी बस चालक अखिलेश दुबे की जान चली गयी. बस कोलकाता से बोकारो जा रही थी. गाड़ुयी में बस अचानक बीच के डिवाइडर पर चढ़ गयी. नींद में रहे यात्री कुछ समझ पाते इससे पहले बस डिवाइडर पर रखे गए कंक्रीट ब्लॉक से टकराकर रुक गया. बस के खलासी ने देखा कि चालक अपनी सीट पर लुढ़के हुए हैं.
चालक के ब्रेक लगाते-लगाते बस चढ़ी डिवाइडर पर
100 डायल में फोन होते ही नाइट पेट्रोलिंग पर तैनात दो गाड़ी पुलिस और एम्बुलेंस घटना स्थल पर पहुंची. तत्काल चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों से उसे मृत घोषित किया. पुलिस के अनुसार शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था. प्राथमिक अनुमान यह है कि चालक को दिल का दौरा पड़ा और उसने बस को रोकने का प्रयास किया. जिसमें बस डिवाइडर पर चढ़ गया. चालक ने बस की गति को यदि धीमी नहीं की होती तो एक बड़ा हादसा हो जाता. चालक ने अंतिम समय में भी अपनी सूझबूझ से दर्जनों यात्रियों की जान बचा ली.
Also Read: पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर ममता पर बरसे रविशंकर,कहा- बंगाल में लोकतंत्र शर्मसार, मामले की हो CBI जांच
कोलकाता से बोकारो के लिए रवाना हुई थी बस
सनद रहे कि जयराम चैंपियन ट्रांसपोर्ट कंपनी बोकारो की रौनक जयराम क्लासिक बस रात को कोलकाता से बोकारो के लिए रवाना हुई थी. यह बस भोर साढ़े तीन बजे एनएच-19 पर आसनसोल गाड़ूयी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. एक भी यात्री को खरोंच तक नहीं आयी लेकिन चालक की मौत हो गयी. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आयी कि बस चलाने के दौरान ही चालक को दिल का दौरा पड़ा है. चालक का पोस्टमॉर्टम आसनसोल जिला अस्पताल में करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
Also Read: अभिषेक के खिलाफ सोमवार तक कोई कार्रवाई नहीं, इडी ने अदालत में दिया आश्वासन
किसी भी दुर्घटना में बस चालक की मौत लगभग नहीं के बराबर
ट्रैफिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात के समय चालक के आंख लगने से दुर्घटना के अनेकों मामले सामने आता है. आंख लगने से जो दुर्घटना होती है, उसमें चालक कुछ नहीं कर पाता है. एनएच पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बसें रात को दौड़ती हैं. ऐसे में चालक की एक झपकी से बड़ा हादसा हो जाता है. अधिकांश हादसों में चालक की जान नहीं जाती है. चालक फरार हो जाता है. इस मामले में चालक की तबियत खराब हुई, उसे समझ में आ गया और उसने बस को रोकने का प्रयास किया. बस उसके नियंत्रण में नहीं रही, जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ गयी. चालक ने ब्रेक पर पैर जमाये रखा, जिससे बस कंक्रीट ब्लॉक के टकराकर रूक गयी. बस को भी कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को कुछ देर बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी दूसरी बस से लेकर चली गयी.
Also Read: ममता बनर्जी ने किया कटाक्ष , लगता है पीएम काे I-N-D-I-A नाम बेहद पसंद है
तीन दिनों में चालक के बीमार होने से दो हादसे
रविवार दोपहर को डिशेरगढ़ से आसनसोल आ रही एक मिनीबस कुल्टी थाना क्षेत्र के लच्छीपुर इलाके में जीटी रोड किनारे एक दीवार से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें चालक की मौत हो गयी, यात्रियों को चोट नहीं आयी. जांच में यह बात सामने आयी कि बस चलाने के दौरान चालक अस्वस्थ हो जाने से बस का नियंत्रण खो दिया. उसकी मौत दुर्घटना में चोट के कारण नहीं हुई, दिल का दौरा पड़ने को मौत का कारण माना जा रहा है. बुधवार भोर में यय दूसरी घटना है, जहां चालक की मौत हुई है.
Also Read: बंगाल में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला : ममता बनर्जी सरकार पर बीजेपी-कांग्रेस का हल्ला बोल
एनएच-19 पर हादसे में तीन युवकों की मौत
आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के शीतला गांव के पास देर रात दो मोटर साइकिलों की आमने सामने की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. बाकी तीन घायल जिला अस्पताल में उपचाराधीन हैं. मृतकों के नाम सोनू यादव (28), अविनाश चौधरी (38) व राहुल राउत (27) बताये गये हैं. पता चला है कि मंगलवार रात एनएच-दो पर शीतला मोड़ के पास दो मोटर साइकिलों की भिड़ंत में कुल छह युवक बुरी तरह घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां आसनसोल दक्षिण थाना के सरस्वती पल्ली निवासी सोनू यादव व आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के निवासी अविनाश चौधरी (38) को तुरंत मृत घोषित कर दिया.
Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा, मनरेगा के तर्ज पर ‘खेला हाेबे’ योजना की होगी शुरुआत
तीन अन्य घायलों का चल रहा इलाज
जबकि आसनसोल दक्षिण थाना के अपकार गार्डेन के निवासी राहुल राउत (27) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहां तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. घायल युवकों के नाम उत्तम बाउरी, सागर बाउरी व उत्तम बाउरी बताये गये हैं. इनमें दो घायल सालानपुर के सामडीह पाथरगोड़ा के निवासी और सागर आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के शीतला इलाके का निवासी है. स्थानीय पार्षद उत्पल सिन्हा ने बताया कि मंगलवार रात दो बाइकों की जोरदार टक्कर में दो युवकों की मौके पर मौत हो गयी,
Also Read: पंचायत चुनाव : जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव परिणामों की अंतिम सूची जारी