पूर्व वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त, आसनसोल मंडल चंद्र मोहन मिश्र को स्मार्ट पुलिसिंग अवाॅर्ड

चंद्र मोहन मिश्र ने अंडाल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष कार्य किया था इसके अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 800 लोगों की सूची तैयार की गयी और उन्हें रोजगार हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये गये .

By Shinki Singh | September 16, 2023 1:43 PM
an image

आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल मंडल में 2022 में अंडाल में अपराध नियंत्रण और स्मार्ट पुलिसिंग के लिए फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग अवाॅर्ड से चंद्रमोहन मिश्र को सम्मानित किया गया है. चंद्र मोहन मिश्र वर्तमान में लखनऊ मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के पद पर पदस्थापित हैं. 2022 के दौरान श्री मिश्र आसनसोल मंडल में वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त के पद पर कार्यरत थे.

चंद्र मोहन मिश्र वर्तमान में लखनऊ मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त हैं

उल्लेखनीय है कि एफआइसीसीआइ द्वारा यह पुरस्कार देश के विभिन्न राज्यों के 23 पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट ड्यूटी के लिए दिया गया है. यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रतिवर्ष पुलिसिंग के क्षेत्र में योगदान देने वाले जवानों व अधिकारियों को दिया जाता है. आसनसोल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रहने के दौरान चंद्र मोहन मिश्र ने अंडाल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष कार्य किया था इसके अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 800 लोगों की सूची तैयार की गयी और उन्हें रोजगार हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये गये और प्रशिक्षण के उपरांत उन 800 लोगों को विभिन्न स्थानों पर रोजगार प्रदान किया गया.

Also Read: West Bengal Breaking News : आसनसोल के सालानपुर में पेट्रोल भराने आए तीन लोगों ने पंप पर की फायरिंग
रेलवे सुरक्षा बल का अनूठे प्रयोग की सराहना पूरे देश में हुई

रेलवे सुरक्षा बल में यह एक प्रकार का अनूठा प्रयोग था जिसकी सराहना पूरे देश में की गई. इस प्रकार के प्रयोग में स्थानीय लोगों को अपराध नियंत्रण में एक भागीदार के तौर पर शामिल किया गया और पूर्व रेलवे में ही नहीं पूरे भारतीय रेलवे में इस तरह का यह पहला प्रयोग था. आसनसोल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रहने के दौरान श्री मिश्र के इस प्रयोग की प्रशंसा तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित सरकार और श्री परमानंद शर्मा ने भी की है. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक श्री मनोज यादव ने इस विशेष उपलब्धि के लिए श्री चंद्र मोहन मिश्र को हार्दिक शुभकामनाएं शुभकामनाएं दी हैं और इस प्रकार के अभियान पूरे देश में चलाई जाने के लिए निर्देशित किया है.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण

Exit mobile version