17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Australian Open 2022: ऐश बार्टी ने जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब, 44 साल का सूखा खत्म

बार्टी 1980 में वेंडी टर्नबुल के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल फाइनल में पहुंचने वाली एकल वर्ग में पहली आस्ट्रेलियाई महिला बनी थी. वह 1978 में क्रिस ओनील के बाद पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला चैंपियन हैं.

ऐश बार्टी (Ashleigh Barty ) ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open 2022) के फाइनल में डेनियल कोलिन्स (Danielle Collins) को 6-3, 7-6 से हराकर महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए महिला एकल में 44 साल का सूखा भी खत्म हो गया.

6 में से 5 गेम जीतकर ऐश बार्टी ने खिताब पर किया कब्जा

शीर्ष वरीयता प्राप्त बार्टी को पहला सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने इस सेट को एक सर्विस ब्रेक के साथ जीता लेकिन दूसरे सेट के दूसरे और छठे गेम में सर्विस गंवाने के बाद वह 1-5 से पिछड़ गयी थी. अमेरिका की 27वीं वरीयता प्राप्त कोलिन्स के पास इस सेट को जीतने का दो मौके थे लेकिन दोनों बार उसकी सर्विस टूट गयी. बार्टी ने इस दौरान वापसी करते हुए अगले छह में से पांच गेम जीतकर स्कोर को 6-6 से बराबर किया और फिर टाईब्रेकर में भी 28 साल की खिलाड़ी के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा.

Also Read: Australian Open: राफेल नडाल इतिहास रचने से केवल एक जीत दूर, टूट जाएगा फेडरर और जोकोविच का रिकॉर्ड

1978 के बाद बार्टी ने जीता ऑस्ट्रेलियाई बार्टी

बार्टी 1980 में वेंडी टर्नबुल के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल फाइनल में पहुंचने वाली एकल वर्ग में पहली आस्ट्रेलियाई महिला बनी थी. वह 1978 में क्रिस ओनील के बाद पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला चैंपियन हैं. इस खिलाड़ी का यह तीसरा प्रमुख खिताब है. उन्होंने यह तीनों खिताब तीन अलग-अलग सतहों पर जीते है. वह इस हार्ड कोर्ट पर जीत से पहले पिछले साल विंबलडन में घास के कोर्ट पर और 2019 में फ्रेंच ओपन में क्ले कोर्ट पर चैम्पियन बनीं थी.

खिताब जीतने के बाद बार्टी ने कहा- सपना सच हुआ

चैम्पियन बनने के बाद बार्टी ने कहा, यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है. मुझे ऑस्ट्रेलियाई होने पर गर्व है. बार्टी ने कोच, सहयोगी टीम के सदस्यों , परिवार , आयोजकों और प्रशंसकों को शुक्रिया करते हुए कहा, मैं अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली और लड़की हूं जिसे इतना प्यार मिला है.

कोलिन्स चौथी अमेरिकी खिलाड़ी जिसे बार्टी ने हराया

कोलिन्स चौथी अमेरिकी खिलाड़ी थी जिन्हें बार्टी ने पिछले चार मैचों में शिकस्त दी. उन्होंने इससे पहले अमांडा अनिसिमोवा (प्री-क्वार्टर फाइनल), जेसिका पेगुला (क्वार्टर फाइनल) और 2017 की यूएस ओपन की उपविजेता मैडिसन कीज (सेमीफाइनल) को हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें