The Kashmir Files के मेकर्स पर बरसीं आशा पारेख, कंगना रनौत से पूछा- उनसे पूछो कि वह बॉलीवुड में…

आशा पारेख ने कहा, “आपने ऐसा क्यों नहीं पूछा, कि आप ऐसा क्यों बोल रहे है? आपने किसी से दोस्ती की है या नहीं. यह हर किसी की निजी पसंद है कि वे किसी से दोस्ती करना चाहते हैं या नहीं. आपको उससे पूछना चाहिए कि वह क्यों नहीं दोस्ती करती?

By Divya Keshri | October 12, 2023 7:25 AM
an image

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में 1952 की फिल्म “आसमान” से की. दो साल बाद बिमल रॉय की “बाप बेटी” में अभिनय किया. एक्ट्रेस ने नासिर हुसैन की 1959 की फिल्म “दिल देके देखो” में बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की, जिसमें उन्होंने शम्मी कपूर के साथ अभिनय किया. आशा ने तीन दशकों से अधिक समय तक बॉलीवुड पर राज किया और उन्हें पद्म श्री और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित कई पुरस्कार मिल चुके है. हालांकि एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर है, लेकिन रियलिटी शोज में वो अक्सर नजर आती है. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस की दोस्ती वहीदा रहमान और हेलेन से काफी गहरी है. तीनों को साथ में फिल्म प्रीमियर और पार्टियों में एक साथ देखा जा सकता है. हाल ही में आशा पारेख ने एक इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड में सच्ची दोस्ती मौजूद है, और वहीदा रहमान और हेलेन के साथ उनकी दोस्ती इसका सबूत है. इश दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से एक बड़ा सवाल पूछ लिया.

आशा पारेख ने कहा- अब वो कंगना जी से पूछिए ना…

आशा पारेख ने बॉलीवुड, इंडस्ट्री में अपनी यात्रा के बारे में खुलकर बात की. न्यजू18 के एक कार्यक्रम में वौ मौजूद थीं और इसमें यहां पहले कंगना रनौत भी मौजूद थीं. होस्ट ने आशा पारेख से बॉलीवुड में फेक दोस्ती के बारे में कंगना के दावे पर राय शेयर करने के लिए कहा. इसपर दिग्गज एक्ट्रेस ने कहा, ”क्या आपने देखा है कि मैं, वहीदा जी और हेलेन जी कितने करीब हैं? हमारी गहरी दोस्ती है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या आज बॉलीवुड में ऐसी मजबूत दोस्ती मौजूद है, तो इसपर आशा जी ने कहा कि, “अब वो कंगना जी से पूछिए ना, कि क्यों नहीं है.

आशा पारेख ने कंगना रनौत से पूछा सवाल

आशा पारेख ने अपनी बातों को आगे रखते हुए कहा, “आपने ऐसा क्यों नहीं पूछा, कि आप ऐसा क्यों बोल रहे है? आपने किसी से दोस्ती की है या नहीं. यह हर किसी की निजी पसंद है कि वे किसी से दोस्ती करना चाहते हैं या नहीं. आपको उससे पूछना चाहिए कि वह क्यों नहीं दोस्ती करती? मेरे साथ तो बहुत अच्छी है वो. बता दें कि कंगना की बॉलीवुड में कई सेलेब्स से नहीं बनती. अक्सर वो उनपर निशाना साधती रहती है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बरसीं आशा पारेख

वहीं, एक इवेंट में आशा पारेख ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के मेकर्स की आलोचना की. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरला स्टोरी’ जैसी ‘विवादास्पद फिल्में’ देखी हैं. इस पर उन्होंने यह कहा, “मैंने वे फिल्में नहीं देखी हैं, इसलिए मैं उनसे जुड़े विवादों पर टिप्पणी नहीं कर सकती.” जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसी फिल्में बननी चाहिए या नहीं, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘अगर लोग देख रहे हैं तो उन्हें देखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, मैं थोड़ा सा कंट्रोविशियल स्टेंटमेंट करना चाहती हूं. फिल्म के निर्माता ने 400 करोड़ रुपये कमाए. तो उन्होंने कितने पैसे दिए जो हिंदू मुस्लिम कश्मीरी है, जो जम्मू में रहते है, जिनके पास पैसे नहीं है, बिजली नहीं है, उनको उन्होंने कितने पैसे दिए. उन्होंने पैसे कमाए है, ड्रिस्टबियूटर को शेयर होगा, उनका शेयर होगा. चलिए 400 करोड़ में से 200 करोड़ कमाए है, तो 50 करोड़ भी तो दे सकते थे ना. बता दें कि फिल्म विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित है.

Also Read: Kapil Sharma Show: होंठों का मजाक बनने पर दुखी होती थी कपिल शर्मा की बीवी सुमोना चक्रवर्ती, बोली- पहले ही…

तेजस इस दिन होगी रिलीज

वायु सेना दिवस के अवसर पर कंगना रनौत की फिल्म तेजस का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में कंगना को एक साहसी वायु सेना अधिकारी की भूमिका में दिखाया गया है जो सबसे चुनौतीपूर्ण मिशनों को लेने के लिए तैयार है. तेजस बहादुर महिला IAF अधिकारी – तेजस गिल की कहानी है. यह भारत की पहली एयर एक्शन फिल्म है जिसमें भारत के पहले स्वदेशी फाइटर जेट – तेजस को भी दिखाया गया है. ट्रेलर को देख कर फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने अभिनेत्री की सराहना की. अनुपम खेर ने भी ट्रेलर देखा और लिखा, “शानदार!! बिल्कुल प्रतिभाशाली! प्रिय कंगना टीम! आप जादुई हैं. बिल्कुल जादू! तेजस का इंतजार है! जय हो.” इसमें अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर ने काम किया है. फिल्म सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित है. तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Exit mobile version