13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशा पारेख ने ‘पठान’ के गाने पर मचे बवाल पर दी प्रतिक्रिया, कहा- अब किसी एक्ट्रेस ने ऑरेंज पहन लिया तो…

आशा पारेख ने कहा,'' ये बहुत गलत है, फिल्म तो फिल्म है. जिसका मूल मकसद एंटरटेनमेंट है. अब किसी एक्ट्रेस ने ऑरेंज पहन लिया, या नाम कुछ ऐसा हो गया तो उसे बैन कर रहे हैं? ये नहीं अच्छा लगता.''

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आनेवाली फिल्म पठान अपने गाने बेशरम रंग को लेकर विवादों में घिर आई है. कुछ इस गाने के सपोर्ट में तो कुछ इसके खिलाफ में लगातार अपने विचार रख रहे हैं. अब दिग्गज अदाकारा आशा पारेख ने इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दीपिका की ऑरेंज बिकनी को लेकर उठे विवाद पर कहा कि फिल्म का एकमात्र उद्देश्य मनोरंजन है और बॉलीवुड एक आसान टारगेट है. उन्होंने दीपिका का समर्थन किया है.

ये बहुत गलत है, फिल्म तो फिल्म है

आज तक को दिये इंटरव्यू में आशा पारेख ने कहा,” ये बहुत गलत है, फिल्म तो फिल्म है. जिसका मूल मकसद एंटरटेनमेंट है. अब किसी एक्ट्रेस ने ऑरेंज पहन लिया, या नाम कुछ ऐसा हो गया तो उसे बैन कर रहे हैं? ये नहीं अच्छा लगता.” बता दें इस साल सितंबर में आशा पारेख को दादासाहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

हमारा दिमाग बंद होता जा रहा है

उन्होंने आगे कहा,” बिकिनी पर बवाल नहीं था, यहां तो ऑरेंज कलर की बिकिनी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. मुझे लगता है कि अब हमारा दिमाग बंद होता जा रहा है. हम बहुत छोटे सोच के होते जा रहे हैं, जो गलत है. बॉलीवुड हमेशा के लिए सॉफ्ट टारगेट रहा है.”

दीपिका के आउटफिट को लेकर मचा विवाद

बता दें कि, पठान के बेशरम रंग गाने में दीपिका एक ऑरेंज कलर के मोनोकिनी में नजर आ रही हैं और शाहरुख खान ने एक डार्क कलर की शर्ट पहनी है. दीपिका के इस आउटफिट ने राजनेताओं के बीच नाराजगी पैदा कर दी, जिन्होंने पठान पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया. बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा था, ‘इनके पेट पर लात मारो, इनके धंधे चौपट कर दो और कभी इनकी कोई फिल्म मत देखो.’ राम कदम, नरोत्तम मिश्रा सहित अन्य लोगों ने भी गीत पर अपनी चिंता व्यक्त की है.

Also Read: Gadar: ‘तारा सिंह’ के लिए सनी देओल नहीं गोविंदा थे पहली पसंद! डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया ये खुलासा
25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है कि, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का ट्रेलर का फैंस का इंतजार है. हालांकि इसके दो गाने जारी कर दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें