Loading election data...

अलीगढ़: आशा कार्यकर्ताओं को मिला ग्लोबल हेल्थ लीडर्स सम्मान, स्वस्थ भारत निर्माण में निभा रहीं हैं अहम किरदार

अलीगढ़ डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि आशा बहनें स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की तरह कार्य करते हुए स्वास्थ्य मानकों के लक्ष्य को हासिल कर रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2023 10:25 AM

Aligarh: आशा स्वास्थ्य विभाग की सबसे छोटी परंतु सबसे मजबूत कड़ी होती है. स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शासन-प्रशासन को भी पूरा भरोसा है. सभी को मालूम है कि विषम परिस्थितियों में भी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ सौंपे गए दायित्यों का आशा वर्कर अच्छे से निर्वहन करती हैं. फिर चाहे संचारी रोग नियंत्रण, मिशन इन्द्रधनुष के लिए घर-घर दस्तक अभियान हो या फिर कोरोना जैसी विश्व व्यापी महामारी, आशा वर्कर ने अपने परिश्रम से जता दिया कि आशा क्या कुछ नहीं कर सकती हैं.

डिजिटल दस्तक अभियान में उपलब्ध कराए गए संसाधनों द्वारा रोगियों के लक्षण के आधार पर रैपिड जांच करने के साथ ही संभावित रोगियों को ई-कवच पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की जानकारियां अपलोड करने का कार्य भी आशा अच्छे से कर रही है. कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा ग्लोबल हैल्थ लीडर-2022 से भी सम्मानित किया गया, जोकि बहुत गर्व की बात है. सभी आशा बहनें ग्रामीण इलाकों में साक्षात ईश्वर की दूत बनकर अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किए बिना मैदान में उतरीं और कोरोना का डटकर मुकाबला किया, जिससे एक बहुत बड़ी आबादी कोरोना के प्रकोप से सुरक्षित रह सकी.

स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की तरह कार्य कर रहीं- इन्द्र विक्रम सिंह

यह बात ज़िला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत कृष्णांजलि में आयोजित आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सम्मेलन में व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आशा बहनें स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की तरह कार्य करते हुए स्वास्थ्य मानकों के लक्ष्य को हासिल कर रही हैं. इसके साथ ही उनके द्वारा स्वच्छता, सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण, रक्तचाप, टीबी उन्मूलन, जननी सुरक्षा योजना, कन्या सुमंगला योजना एवं पोषण के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं.

आशा बहनें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं की जन-जन तक पहुंच सुनिश्चित कराने में अपना अहम योगदान दे रहीं हैं. केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अभूतपूर्व निवेश किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों, उसके लिए हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित किए गए हैं. हमारी आशाएं स्वस्थ भारत निर्माण में अहम किरदार निभा रहीं हैं.

योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया- डा. नीरज त्यागी

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नीरज त्यागी ने आशा बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने कार्य को रूचिकर बनाते हुए शासन द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि आपके रडार में आते ही गर्भवती महिला का खाता संख्या एवं आधार कार्ड दे दें, ताकि पोषक आहार के लिए दी जाने वाली धनराशि समय से लाभार्थी के खाते में जमा की जा सके. आशा सम्मेलन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version