Ashadha Amavasya 2023: कल है आषाढ़ अमावस्या, कर लें ये खास उपाय, मिलेगा शुभफल

Ashadha Amavasya 2023: साल 2023 की आषाढ़ अमावस्या 17 या 18 जून कब मनाई जाएगी ? इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन चल रही है. आइए जानते हैं अमावस्या कब मनाई जाएगी ?

By Shaurya Punj | June 17, 2023 7:15 AM

Ashadha Amavasya 2023:  आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को दर्श अमावस्या और आषाढ़ अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस दिन पवित्र नदी का स्नान करने के साथ अपनी योग्यता के अनुसार दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. साल 2023 की आषाढ़ अमावस्या 17 या 18 जून कब मनाई जाएगी ? इसे लेकर काफी कन्फ्यूजन चल रही है. आइए जानते हैं अमावस्या कब मनाई जाएगी ?

आषाढ़ अमावस्या 2023 कब है?(Ashadha Amavasya Kab Hai 2023)

हिंदू पंचांग के अनुसार, अमावस्या तिथि का आरंभ 17 जून शनिवार को सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर हो रहा है और अगले दिन यानी 18 जून को सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से आषाढ़ अमावस्या 18 जून को होगी.

आषाढ़ अमावस्या महत्व

आषाढ़ माह के खत्म होने के बाद वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है. आषाढ़ अमावस्या पितरों की आत्मा की शांति के लिए विशेष रूप से बहुत जरुरी मानी जाती है. कहते हैं इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करने से दोगुना और चौगुना फल मिलता है.

आषाढ़ अमावस्या 2023 कालसर्प दोष के ज्योतिष उपाय

यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो आषाढ़ अमावस्या को भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करें. यह पूजा राहुकाल में करनी होती है क्योंकि कुंडली में राहु और केतु की विशेष स्थिति के कारण कालसर्प दोष पैदा होता है.

आषाढ़ अमावस्या 2023 भाग्य मजबूत करने के उपाय

आषाढ़ अमावस्या को आप आटे में चीनी मिलाकर काली चींटियों को खिला दें. इससे आपके पाप नष्ट होंगे और पुण्य के बढ़ने से भाग्य प्रबल होगा.

आषाढ़ अमावस्या 2023 पितृ दोष उपाय

पितृ दोष से मुक्ति का उपाय यह है कि आप सुबह स्नान के बाद पितरों को जल से तर्पण दें. उनके देव अर्यमा की पूजा करें. पितरों के निमित्त वस्त्र, अन्न आदि का दान किसी गरीब ब्राह्मण को करें.

Next Article

Exit mobile version