24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी और बाबुल सुप्रीयो ने रामपुरहाट में घायल सुरक्षा कर्मियों से की मुलाकात

डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी और बाबुल सुप्रीयो रामपुरहाट में बीते दिन अपने काफिले में घायल हुए सुरक्षा कर्मियों से मुलाकात की है. दोनों ने सभी घायलों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. बीरभूम जिले के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार सुबह डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी के साथ विधायक बाबुल सुप्रियो अस्पताल में भर्ती अपने पांच घायल सुरक्षा कर्मियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान बाबुल सुप्रियो ने उक्त घायलों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया. घायलों में एक की हालत चिंताजनक है.

शुक्रवार को घटी थी घटना

बताया जाता है की शुक्रवार देर शाम को बीरभूम जिले के रामपुरहाट में एक कार्यक्रम में भाग लेने आने के दौरान जिले के सैंथिया थाना के मूसबड़ा स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर बाबुल सुप्रियो के काफिले का एक वाहन एक ऑटो रिक्शा से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में बाबुल सुप्रियो के चार सुरक्षा कर्मी एक ऑटो चालक और एक राहगीर एक पैसेंजर घायल हो गए थे.

घायलों का इलाज जारी

घायलों को पुलिस ने स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचाया. जहां दो को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया था जबकि पांच को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया. इस हादसे में बाबुल सुप्रियो को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. देर शाम वे कार्यक्रम में भाग भी लिए. आज सुबह वे स्थानीय विधायक और डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी के साथ घायलों का हाल चाल लेने अस्पताल पहुंचे. इस दौरान बाबुल सुप्रियो ने चिकित्सकों से भी परामर्श लिया. उन्होंने मीडिया को बताया की फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है. चिकित्सक घायलों का मॉनिटरिंग कर रहे है.

बाबुल ने दी थी अपनी प्रस्तुति

गौरतलब है कि नचिकेता चक्रवर्ती शुक्रवार को रामपुरहाट महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले थे. लेकिन उनका शो लगभग आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया गया. नचिकेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश में कहा कि वह अपनी खराब शारीरिक स्थिति के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि बीमारी के कारण करीब साढ़े तीन सौ किलोमीटर तक कार से यात्रा करने पर डॉक्टर की पाबंदी है. नचिकेता ने ऐन वक्त पर कार्यक्रम रद्द करने के लिए आयोजकों से माफी भी मांगी थी. नचिकेता के बजाय, बाबुल सुप्रियो को इस कार्यक्रम में शरीक होकर गाना गाना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें