Loading election data...

ASI को नहीं पता आगरा का किला किसने बनवाया, अकबर और प्रथ्वीराज चौहान का इस ऐतिहासिक फोर्ट से क्या है नाता

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) आगरा किले के निर्माण आदि के बारे में आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी का यह जवाब दिया है.

By अनुज शर्मा | June 2, 2023 4:41 PM

आगरा. इतिहास की पढ़ाई करने वाले अथवा उसमें रुचि रखने वाले हर किसी व्यक्ति को पता होगा कि आगरा के किला का निर्माण किसने करवाया, लेकिन किला सहित देशभर के ऐतिहासिक स्मारकों का रखरखाव करने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI)को नहीं पता है कि आगरा के ऐतिहासिक आगरा किला किसने बनवाया. पृथ्वीराज चौहान का इस किला से क्या संबंध रहा है. ऐतिहासिक धरोहर के निर्माण संबंधी अनभिज्ञता की जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने बाकायदा लिखित में दी है. एएसआई ने जानकारी का अभाव होने की बात कहते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट को समसामयिक साहित्य पढ़ने की सलाह दी है.

अधीक्षक पुरातत्व कार्यालय से मांगी थी जानकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के डॉक्टर देवाशीष भट्टाचार्य ने एएसआई के आगरा सर्किल स्थित अधीक्षक पुरातत्व कार्यालय से ऐतिहासिक जानकारी लेने के लिए आरटीआई एक्ट के तहत आवेदन किया था. 27 मई 2023 को जानकारी मांगी , आगरा किला सबसे पहले किसने बनवाया. अकबर ने आगरा किला में क्या-क्या बदलाव किए. जिस जगह आगरा किले का निर्माण हुआ है उससे पहले यहां पर क्या था. बादलगढ़ किले की ऐतिहासिक जानकारी दीजिए तथा महाराज पृथ्वीराज सिंह चौहान का आगरा किले से क्या संबंध है.

Asi को नहीं पता आगरा का किला किसने बनवाया, अकबर और प्रथ्वीराज चौहान का इस ऐतिहासिक फोर्ट से क्या है नाता 2
RTI के जवाब में समसामयिक साहित्य पढ़ने की सलाह

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने डॉक्टर देवाशीष भट्टाचार्य के पांच सवालों के जवाब में सूचना अधिकारी महेश चंद्र मीणा ने जो सूचना दी है वह चौंकाने वाली है. आरटीआई के जवाब में कहा गया है कि ”इन सभी सवालों के संबंध में कोई भी जानकारी आगरा सर्किल कार्यालय में उपलब्ध नहीं है. इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आप समसामयिक साहित्य पढ़ सकते हैं.देवाशीष भट्टाचार्य ने अब अपीलीय अधिकारी डॉ राजकुमार पटेल अधीक्षक पुरातत्वविद कार्यालय में सूचना के लिए अपील दर्ज कराई है.

Next Article

Exit mobile version