श्री बंशीधर नगर थाना में पदस्थापित एएसआइ मुन्ना शर्मा का भवनाथपुर में निधन, बिहार के रहने वाले थे
गढ़वा : श्री बंशीधर नगर थाना में पदस्थापित एएसआइ मुन्ना शर्मा का गुरुवार (16 जुलाई, 20) की रात भवनाथपुर थाना परिसर में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ है.
गढ़वा : श्री बंशीधर नगर थाना में पदस्थापित एएसआइ मुन्ना शर्मा का गुरुवार (16 जुलाई, 20) की रात भवनाथपुर थाना परिसर में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनका निधन हुआ है.
गुरुवार की रात को वे भवनाथपुर थाना परिसर में स्थित अपने आवास के बाथरूम में गिर पड़े. पुलिस के लोग उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वे बिहार के गया जिला अंतर्गत बेलागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
एएसआइ मुन्ना शर्मा का पिछले माह यानी जून में भवनाथपुर थाना से श्री बंशीधर नगर थाना ट्रांसफर हो गया था. ट्रांसफर के बाद 29 जून को वे बाइक से श्री बंशीधर नगर थाना में योगदान देने आ रहे थे. इसी बीच वे तुलसीदामर में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनका इलाज चल रहा था.
गुरुवार की रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. वे बाथरूम में गिर गये. इसकी जानकारी मिलने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने उनकी जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. एएसआइ के निधन के बाद श्री बंशीधर नगर और भवनाथपुर थाना में सन्नाटा पसरा हुआ है.
दिवंगत एएसआइ मुन्ना शर्मा का शव सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन गढ़वा ले जाया जायेगा. वहां उन्हें सलामी देने के बाद पार्थिव देह को उनके घर भेज दिया जायेगा. एएसआइ के निधन पर श्री बंशीधर नगर एवं भवनाथपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों ने दुःख प्रकट किया है.
Posted By : Mithilesh Jha