Loading election data...

Asia Cup Archery: भारतीय तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन, तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक पर किया कब्जा

प्रथमेश फुगे, ऋषभ यादव और जावकर समाधान की भारतीय पुरुष टीम ने एकतरफा फाइनल में बांग्लादेश को 224-218 से हराकर भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता. समाधान ने कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में सर्जेई ख्रिस्टीच को 147-145 से हराकर दूसरा पदक जीता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2022 8:43 PM

एशिया कप तीरंदाजी (Asia Cup Archery) में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. भारतीय तीरंदाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को एशिया कप चरण दो में तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता.

परनीत, अदिति और साक्षी की तिकड़ी ने किया कमाल

परनीत कौर (Preneet Kaur), अदिति स्वामी (Aditi Swamy) और साक्षी चौधरी (Sakshi Choudhary) की तिकड़ी ने कजाखस्तान को 204-201 से हराकर महाद्वीपीय प्रतियोगिता में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

Also Read: National Sports Day: नन्हें निशानेबाजों की फौज तैयार कर रहे हैं आर्यन, Archery में Olympic फतह सपना

पुरुष टीम ने बांग्लादेश को फाइनल में एकतरफा मुकाबले में हराया

प्रथमेश फुगे, ऋषभ यादव और जावकर समाधान की भारतीय पुरुष टीम ने एकतरफा फाइनल में बांग्लादेश को 224-218 से हराकर भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता. समाधान ने कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में सर्जेई ख्रिस्टीच को 147-145 से हराकर दूसरा पदक जीता.

Also Read: IPL 2022: रोहित शर्मा को थर्ड अंपायर ने दिया आउट, फैसले पर सोशल मीडिया में बवाल, देखें VIDEO
Also Read: IPL 2022: ‘My Husband is Fire’, जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट चटकाने पर आया पत्नी संजना गणेशन का रिएक्शन

प्रतियोगिता के आखिरी दिन भारतीय तीरंदाज 7 गोल्ड पर लगायेंगे निशाना

समाधान के कांस्य पदक के साथ भारत ने कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में क्लीन स्वीप किया जहां प्रथमेश और ऋषभ बुधवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में भिड़ेंगे. भारत ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में तीसरा स्वर्ण पदक जीता जब प्रथमेश और परनीत की जोड़ी ने आदिल झेशेनबिनोवा और ख्रिस्टीच की कजाखस्तान की जोड़ी को 158-151 से हराया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय तीरंदाज सात स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे.

Also Read: दीपिका कुमारी 9 साल बाद फिर बनी दुनिया की नंबर 1 तीरंदाज, World Cup में जीती हैट्रिक गोल्ड
Also Read: Sports University: खेल विश्वविद्यालय की नींव से युवाओं के दिलों में जगह तलाशती भाजपा, आखिर मेरठ ही क्यों?

Next Article

Exit mobile version