Asia Cup 2023: बेटों ने किया निराश तो बेटियों ने हॉकी में लहराया परचम, दक्षिण कोरिया को हराकर जीता खिताब

भारत ने रविवार को चार बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर पहली बार महिला जूनियर हॉकी एशिया कप का खिताब जीता लिया है. भारतीय महिला ने फाइनल मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया.

By Saurav kumar | June 11, 2023 6:22 PM

भारत के लिए खेल के क्षेत्र में रविवार का दिन खुशी और गम से भरा रहा. एक ओर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा, तो दूसरी ओर जूनियर हॉकी एशिया कप 2023 में महिला टीम ने खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया. फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 2-1 से रौंदकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

हॉकी इंडिया ने पुरस्कार का किया ऐलान 

भारत ने 2023 महिला हॉकी जूनियर एशिया कप जीता, जापान में दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराया. हॉकी इंडिया ने घोषणा की कि महिला जूनियर एशिया कप 2023 का पहला खिताब जीतने पर खिलाड़ियों को दो-दो लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा


कैसा रहा खिताबी मुकाबला 

खिताबी मुकाबले में पहला क्वार्टर गोल रहित बराबर रहने के बाद भारत ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर अनु के गोल की बदौलत बढ़त बनाई. जापान के खिलाफ सेमीफाइनल की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अनु ने गोलकीपर के बाईं ओर से गोल दागते हुए भारत को 1-0 से आगे किया. दक्षिण कोरिया ने हालांकि तीन मिनट बाद पार्क सियो यिओन के गोल की बदौलत स्कोर 1-1 कर दिया.नीलम ने 41वें मिनट में दक्षिण कोरिया की गोलकीपर के दाईं ओर से गोल दागकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ.

एशिया कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारतीय टीम ने इसके बाद अंतिम क्वार्टर में अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की. दक्षिण कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर के रूप में गोल करने के कई मौके मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. इससे पहले महिला जूनियर एशिया कप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2012 में था जब टीम बैंकॉक में पहली बार फाइनल में पहुंची थी लेकिन चीन से 2-5 से हार गई.  

Also Read: WTC Final: लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में भारत को मिली हार, जानिए क्या रहे इस शिकस्त के 5 बड़े कारण

Next Article

Exit mobile version