Hockey: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी आज से, भारत के सामने होगी चीन की चुनौती, जानें पूरा शेड्यूल और लाइव डिटेल्स

Indian Hockey Team: तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में आज (3 अगस्त) चीन के खिलाफ एक्शन में नजर आएगी. वहीं 9 अगस्त को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां जानिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

By Sanjeet Kumar | August 3, 2023 2:27 PM
an image

Hockey Asian Champions Trophy Schedule and Live Streaming: भारत की मेजबानी में हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 आज यानी 3 से 12 अगस्त तक चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया और जापान के बीच आज शाम 4 बजे से खेला जाएगा. वहीं भारतीय हॉकी टीम अपने अभियान का आगाज आज चीन के खिलाफ करेगी. जबकि भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 अगस्त को खेला जाएगा. इस बार एशिया की 6 टॉप टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में यह टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होने वाला है. तो चलिए जानते हैं हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सातवें एडिशन का पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरा जानकारी.

चौथी बार खिताब अपने नाम करने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम

खिताब की प्रबल दावेदार और तीन बार की चैंपियन भारतीय टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के जरिये एशियाई खेलों की अपनी तैयारी पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी. विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज भारत टूर्नामेंट की सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम है और यहां राधाकृष्णन स्टेडियम पर चीन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस मैदान पर 2007 के बाद पहली बार कोई बड़ा टूर्नामेंट हो रहा है. भारत 2011 के बाद पहली बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है.

भारत ने 2011, 2016 में एशियन चैंपियंस का खिताब जीता और 2018 में फाइनल बारिश में धुलने के कारण पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता रही. भारत ने 2012 में रजत और 2021 में कांस्य पदक जीता था. भारतीय टीम का मकसद अपने खिलाड़ियों को आजमाना और एशियाई प्रतिद्वंद्वियों का आकलन करना होगा. एशियाई खेल चीन के हांगझोउ में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेले जायेंगे.

एशिया की टॉप 6 टीमें लेंगी हिस्सा

हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में एशिया की टॉप 6 टीमें- भारत, दक्षिण कोरिया, जापान, मलेशिया, चीन और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी. सभी 6 टीमें एक-दूसरे के सामने राउंड रॉबिन फॉर्मेट में मुकाबला करेंगी. सिंगल-लेग राउंड-रॉबिन लीग स्टेज के आखिरी में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. फाइनल 12 अगस्त को खेला जाएगा.

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 2010 में महिलाओं के टूर्नामेंट से हुई. 2011 से पुरुषों का टूर्नामेंट शुरू हुआ. एशियन पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2011 में पहली बार किया गया था. ट्रॉफी के पहले संस्करण के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. साल 2021 में बांग्लादेश में आखिरी बार टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें दक्षिण कोरियाई टीम ने जापान को हराते हुए ट्रॉफी अपने नाम की. 2016 से हर दो साल पर इसका आयोजन होता है. 2020 में कोरोना की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट की सफल टीमें हैं. दोनों टीमें 3-3 बार ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी हैं.

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी को भारत में लाइव कहां देख सकते हैं?

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड (Fancode) वेबसाइट और ऐप पर होगी. इसके साथ ही इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा.

हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का पूरा शेड्यूल

3 अगस्त, गुरुवार – दक्षिण कोरिया बनाम जापान, शाम 4.00 बजे

3 अगस्त, गुरुवार – मलेशिया बनाम पाकिस्तान, शाम 6.15 बजे

3 अगस्त, गुरुवार – भारत बनाम चीन, रात 8.30 बजे

4 अगस्त, शुक्रवार – दक्षिण कोरिया बनाम पाकिस्तान, शाम 4.00 बजे

4 अगस्त, शुक्रवार – चीन बनाम मलेशिया, शाम 6.15 बजे

4 अगस्त, शुक्रवार – भारत बनाम जापान, रात 8.30 बजे

6 अगस्त, रविवार – चीन बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 4.00 बजे

6 अगस्त, रविवार – जापान बनाम पाकिस्तान, शाम 6.15 बजे

6 अगस्त, रविवार – भारत बनाम मलेशिया, रात 8.30 बजे

7 अगस्त, सोमवार – जापान बनाम मलेशिया, शाम 4.00 बजे

7 अगस्त, सोमवार – पाकिस्तान बनाम चीन, शाम 6.15 बजे

7 अगस्त, सोमवार – भारत बनाम दक्षिण कोरिया, रात 8.30 बजे

9 अगस्त, बुधवार – जापान बनाम चीन, शाम 4.00 बजे

9 अगस्त, बुधवार – मलेशिया बनाम दक्षिण कोरिया, शाम 6.15 बजे

9 अगस्त, बुधवार – भारत बनाम पाकिस्तान, रात 8.30 बजे

11 अगस्त, शुक्रावर – पांचवें स्थान के लिए प्ले-ऑफ, दोपहर 3.30 बजे

11 अगस्त, शुक्रावर – सेमीफाइनल 1, शाम 6.00 बजे

11 अगस्त, शुक्रावर – सेमीफाइनल 2, रात 8.30 बजे

12 अगस्त, शनिवार- तीसरे स्थान के लिए प्ले-ऑफ, शाम 6.00 बजे

12 अगस्त, शनिवार- फाइनल, रात 8.30 बजे

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर: पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक

डिफ़ेंडर: जरमनप्रीत सिंह, सुमित, जुगराज सिंह, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास

मिडफ़ील्डर: हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, नीलकांता शर्मा, शमशेर सिंह

फॉरवर्ड: आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, एस कार्थी

Also Read: Asia Cup से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, राहुल और अय्यर अभी भी अनफिट, World Cup में भी खेलना मुश्किल

Exit mobile version