13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Champions Trophy 2023: पूर्व चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर भारत सेमीफाइनल में

भारतीय हॉकी टीम ने पूर्व चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर एशियन चैंपियनशिप हॉकी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. यक मुकाबला एक औपचारिकता मात्र होगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी दी है.

चेन्नई : भारत ने अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए सोमवार को यहां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के राउंड रोबिन मैच में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 3-2 से हरा दिया. सोमवार को ही मलेशिया के खिलाफ जापान की हार के कारण मैच से पहले ही सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुके भारत की ओर से मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में निलाकांता शर्मा (छठे मिनट), हरमनप्रीत सिंह (23वें मिनट) और मनदीप सिंह (33वें मिनट) ने गोल दागे. कोरिया की ओर से किम सुंगह्युन ने 12वें मिनट जबकि यैंग जीहुन ने 58वें मिनट में गोल किया.

भारत अंक तालिका में टॉप पर

इस जीत की बदौलत भारत चार मैच में 10 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है. मेजबान टीम ने तीन मैच में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच ड्रॉ छूटा. भारत अपना आखिरी लीग मैच बुधवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा जबकि अंतिम चार में जगह सुनिश्चित करने के लिए कोरिया की भिड़ंत मलेशिया से होगी. भारत ने मैच की अच्छी शुरुआती की. निलाकांता ने छठे ही मिनट में भारत को बढ़त दिलाई। शमशेर सिंह ने अच्छा मूव बनाते हुए गेंद सुखजीत के पास पहुंचाई जिन्होंने दो डिफेंडर को छकाते हुए गेंद को निलाकांता के पास पहुंचा दिया. निलकांता ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.

Also Read: Asian Champions Trophy: भारत ने मलेशिया को 5-0 से रौंदा, प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया
भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक का 100वां इंटरनेशनल मैच

भारत को हालांकि जश्न मनाने का अधिक समय नहीं मिला और कोरिया ने छह मिनट बाद ही सुंगह्युन के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली. सुंगह्युन ने मेनजेई जुंग के पास पर भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को अपने दमदार शॉट से पछाड़ते हुए गोल किया. पाठक अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे. दूसरे क्वार्टर में भारत का दबदबा देखने को मिला. मेजबान टीम ने चार मौके बनाए और 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत के गोल की बदौलत स्कोर 2-1 कर दिया.

भारत ने दिखाया आक्रामक खेल

भारत ने आक्रामक रुख जारी रखा. टीम को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह बर्बाद चला गया. मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-1 से आगे थी. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही मनदीप ने शमशेर सिंह के पास पर गोल दागकर भारत की बढ़त को 3-1 तक पहुंचाया. कोरिया को पनेल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान जोंगह्युन जैंग का शॉट लक्ष्य से दूर रहा. भारत को इसके बाद तीन और मौके मिले लेकिन कार्ति सेलवम और मनदीप सिंह गोल करने में नाकाम रहे.

कोरिया को मिले लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर

चौथे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला जो पेनल्टी स्ट्रोक में बदला लेकिन हरमनप्रीत इसे गोल में नहीं पहुंचा सके. कोरिया को इसके लगातार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन जैंग इनमें से किसी को भी गोल में नहीं बदल सके. कोरिया के गोलकीपर ने भी 50वें मिनट में मनदीप और सुखजीत के प्रयासों को नाकाम किया. कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर पर और नाकामी हाथ लगी. टीम हालांकि 58वें मिनट में यैंग के मैदानी गोल से भारत की बढ़त को कम करने में सफल रही. कोरिया ने अंतिम लम्हों में बराबरी का गोल दागने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.

पाकिस्तान ने भारत को किया चैलेंज

पाकिस्तान हॉकी टीम के मुख्य कोच मोहम्मद सकलेन ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) में चिर प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पूर्व सोमवार को कहा कि उनकी टीम भारतीय टीम के कमजोर पक्षों से वाकिफ है और उन्हें मेजबान देश के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करना होगा. राउंड रोबिन लीग का आखिरी मैच बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

सकलेन ने भारत को दी चेतावनी 

सकलेन ने पीटीआई से कहा, ‘हरमनप्रीत सिंह और अन्य सेंटर फॉरवर्ड दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं. हम उनके कमजोर पक्षों से भी वाकिफ हैं लेकिन हमें उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’ पाकिस्तान ने सोमवार को चीन पर 2-1 से करीबी जीत दर्ज करके खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा. सकलेन ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी टीम अंतिम चार में जगह बनाएगी. उन्होंने कहा, ‘आखिर हम तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रहे. हमने विशेषकर खेल की शुरुआत में कुछ अच्छे मौके बनाए. अगर हम इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो निश्चित तौर पर हमारी युवा टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहेगी.’

पाकिस्तान को अपनी टीम पर पूरा भरोसा

भारत के खिलाफ मैच में दबाव से निपटने के बारे में पूछे जाने पर सकलेन ने कहा, ‘हमें एक दिन का विश्राम मिलेगा और हम मैच से पहले उस पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. उन्होंने मलेशिया के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया वह प्रत्येक टीम के लिए एक चेतावनी है. हमारी टीम भले ही युवा है लेकिन वह दबाव से निपटने में सक्षम है.’ पाकिस्तान के कप्तान उमर भुट्टा ने कहा कि भारत के खिलाफ उनकी टीम को अपनी रणनीति को अच्छी तरह से लागू करना होगा. उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ चुनौती मौकों का अच्छी तरह से फायदा उठाना होगा. यह टूर्नामेंट में एक अन्य मुकाबले की तरह है. हम सभी खिलाड़ियों को अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल करना होगा जबकि कोच इस पर पहले ही काम कर रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें