Loading election data...

Asian Cup: मनिका बत्रा ने कांस्य जीतकर रचा इतिहास, पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने जीता मेडल

भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत लिया है. उन्होंने इस जीत के साथ इतिहास रच दिया. क्योंकि आज से पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में कोई भी मेडल नहीं जीता है.

By Agency | November 19, 2022 5:24 PM

बैंकॉक : मनिका बत्रा आईटीटीएफ एटीटीयू एशियाई कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गयी. इन्होंने दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी जापान की हिना हायाता को प्लेऑफ में हराकर कांस्य पदक जीता. दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने हयाता को 11-6, 6-11, 11-7, 12-10, 4-11, 11-2 से हराया. इस जीत के साथ उन्हें कांस्य पदक के साथ 10000 डॉलर भी मिलेंगे.

जीत से उत्साहित हैं मनिका

जीत के बाद मनिका बत्रा ने कहा कि यह मेरे लिये बहुत बड़ी जीत है. मैंने खेल का पूरा मजा लिया और शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. मैं भविष्य में भी मेहनत करती रहूंगी. इससे पहले वह सेमीफाइनल में जापान की चौथी वरीय मीमा इतो से हार गयी थी. गैर वरीयता प्राप्त मनिका इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं.

Also Read: दिवाली के बाद मनिका बत्रा का बड़ा धमाका, ब्रॉन्ज के बाद अर्चना कामत के साथ जीता गोल्ड
मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की चेन सू यू को हराया

उन्हें दुनिया की पांचवें नंबर की टेबल टेनिस खिलाड़ी से 8-11, 11-7, 7-11, 6-11, 11-8, 7-11 (2-4) से हार का सामना करना पड़ा. मनिका ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग की चेन सू यू को 4-3 से हराया था. मनिका एशियाई कप के 39 साल के इतिहास में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम सुनिश्चित कर चुकी हैं. इससे पहले 2015 में अचंता शरत कमल और 2019 में जी साथियान छठे स्थान पर रहे थे.

शीर्ष 16 खिलाड़ी थे टूर्नामेंट का हिस्सा

इस शीर्ष भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले चीन की दुनिया में सातवें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था. इस दो लाख डॉलर इनामी प्रतियोगिता में विश्व रैंकिंग और क्वालिफिकेशन के आधार पर महाद्वीप के पुरुष और महिला वर्ग में चोटी के 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version