24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games: नौकाचालक बलराज पंवार फाइनल में, पुरुषों की टेबल टेनिस टीम ने जीत से की शुरुआत

एशियन गेम्स 2023 से तीन अच्छी खबरें आई हैं. भारत ने नौकायन स्पर्द्धा मेंं फाइनल में प्रवेश कर लिया है. नौकाचालक बलराज पंवार फाइनल ए में जगह बनाने में कामयाब रहे. पुरुषों की वॉलीबॉल टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी है और पुरुषों की टेबल टेनिस टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है.

हांगझोउ : भारत के बलराज पंवार ने शुक्रवार को एशियाई खेलों की नौकायन स्पर्धा में पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल ए के लिए क्वालीफाई किया. 24 वर्षीय पंवार सेमीफाइनल एफ ए/बी2 में 7:22:22 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह से उन्होंने पदक की दौड़ में जगह बनाई. नौकायन में कई फाइनल्स होते हैं लेकिन फाइनल ए में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी पदक हासिल करते हैं. दूसरी ओर वॉलीबॉल टीम और पुरुषों की टेबल टेनिस टीम ने भी जीत से शुरुआत की है.

वॉलीबॉल टीम का शानदार लय जारी

भारत की पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स टीम, पुरुषों की लाइटवेट डबल स्कल्स श्रेणी, पुरुष डबल स्कल्स, कॉक्स्ड आठ, कॉक्सलेस पेयर्स, पुरुष कॉक्सलेस चार और महिला कॉक्सलेस चार और कॉक्स्ड आठ सभी ने रोइंग स्पर्धाओं के फाइनल में जगह बना ली है. दूसरी ओर, भारतीय पुरुष वालीबॉल टीम ने शानदार लय जारी रखते हुए शुक्रवार को चीनी ताइपे पर 3-0 की जीत से एशियाई खेलों के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

Also Read: Asian Games: सुनील छेत्री के गोल से भारत ने बांग्लादेश को हराया, पदक की उम्मीदें बरकरार

पुरुष वालीबॉल टीम क्वार्टरफाइनल में

दक्षिण कोरिया पर शानदार जीत हासिल करने के बाद भारत ने शुक्रवार को चीनी ताइपे पर एक घंटे 25 मिनट में 25-22, 25-22, 25-21 से जीत दर्ज की और पहले से छठे स्थान के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. भारत रविवार को जापान या कजाखस्तान के सामने होगा. भारतीय टीम पहले पिछड़ रही थी लेकिन एरिन वर्गीज ने 11-13 से अंतर कम कराया जिसके बाद 21-21 की बराबरी हासिल की.

अंतिम क्षण तक भारत ने अंक जुटाए

उसके बाद वर्गीज और अश्वल राय ने अंतिम दो अंक जीतकर भारत को बढ़त दिलायी. दूसरे सेट में एक समय स्कोर 17-17 से बराबर था लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम क्षण में लगातार अंक जुटाकर 25-22 से इसे भी अपने नाम किया. निर्णायक सेट में भारतीय टीम एक समय 10-4 से आगे थी लेकिन बढ़त गंवाकर 14-14 की बराबरी पर आ गयी. लेकिन उन्होंने 21-18 की बढ़त बनाकर 25-21 से इसे जीत लिया.

Also Read: Asian Games : एशियाई खेलों की शुरुआत 23 से, हरमनप्रीत ने कहा-मैं गर्व के साथ तिरंगा थामूंगा…

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने की जीत से शुरुआत

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को यहां यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई को सीधे गेम में जीत दर्ज करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी. साथियान ने अली उमर अहमद को 14 मिनट में 11-3, 11-2, 11-6 से हराकर शानदार शुरुआत की.

आखिरी बार खेल रहे हैं शरथ कमल

एशियाई खेलों में आखिरी बार खेल रहे 41 वर्षीय शरथ ने इसके बाद इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से हराकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी. देश के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी हरमीत ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया. भारतीय पुरुष टीम ग्रुप एफ के अपने अगले मुकाबले में सिंगापुर का सामना करेगी. महिला टीम भी अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर के खिलाफ करेगी.

Also Read: Asian Games, INDW vs MALW: बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

एशियन गेम्स में भारत का आज का कार्यक्रम

हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत का 22 सितंबर (शुक्रवार) का कार्यक्रम इस प्रकार है.

नौकायन

पुरुष एकल स्कल (एम1एक्स) सेमीफ़ाइनल- बलराज पंवार

टेबल टेनिस

पुरुष प्रारंभिक चरण – ग्रुप एफ – भारत बनाम यमन, भारत बनाम सिंगापुर.

महिला प्रारंभिक चरण – ग्रुप एफ – भारत बनाम सिंगापुर.

वॉलीबॉल

पुरुष क्रॉस मैच – भारत बनाम चीनी ताइपे.

पुरुष मॉडर्न पेंटाथलॉन

व्यक्तिगत तलवारबाजी बोनस राउंड – मयंक वैभव चाफेकर

पाल नौकायन

पुरुष विंडसर्फिंग – आईक्यू फोइल – जेरोम कुमार सावरीमुथु

पुरुष स्किफ – 49ईआर – केसी गणपति-वरुण ठक्कर

महिला स्किफ – 49ईआरएफएक्स – हर्षिता तोमर-शीतल वर्मा

मिश्रित डिंगी – 470 – सुधांशु शेखर-प्रीति कोंगारा

लड़कों की डिंगी – आईएलसीए4 – अध्वेत मेनन

लड़कियों की डिंगी – आईएलसीए4 – नेहा ठाकुर

पुरुष काइट – आईकेए फॉर्मूला काइट – चित्रेश ताथा

महिला एकल डिंगी – आईएलसीए6 – नेत्रा कुमानन

मिश्रित मल्टीहल – नाकरा 17 – सिद्धेश्वर इंदर डोइफोडे-राम्या सरवनन

पुरुष विंडसर्फर – आरएस: एक्स-एबाद अली

पुरुष डिंगी – आईएलसीए7 – विष्णु सरवनन

महिला विंडसर्फर – आरएस: एक्स-ईश्वरीय गणेश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें