16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत ने जीता गोल्ड, कुल 10 मेडल के साथ पदक तालिका में लंबी छलांग

चीन के हांगझोऊ में जारी एशियन गेम्स का आगाज 19 सितंबर को हुआ. जिसके बाद से भारत ने रविवार को मेडलों पर निशाना लगाना शुरू किया. भारत ने रविवार को 5 पदकों को अपने नाम किया और सोमवार की सुबह पहला स्वर्ण पदक हासिल किया. स्वर्ण पदक के साथ ही भारत अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई.

एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों का विजयी अभियान जारी है. भारत ने सोमवार की सुबह से ही लगातार मेडलो को अपने नाम करना शुरू कर दिया है. सोमवार को भारत ने 25 मीटर पुरुष रैपिड फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है.अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह की भारतीय टीम ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम में 1718 स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता. वहीं, विजयवीर सिद्धू ने 583 स्कोर के साथ 6 वीं रैंक के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.विजयवीर ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन को 18 इनर 10 सहित 582 अंकों के साथ पूरा किया और फाइनल में प्रवेश किया.  576 स्कोर के साथ आदर्श सिंह 14वीं रैंक पर रहें  और 560 स्कोर के साथ अनीश भनवाला 21वीं रैंक पर अपनी जगह बना पाए. दोनो खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए.

वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

हांगझोउ एशियाई खेलों में दूसरे दिन भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश पंवार की टीम ने 1893.7 अंक अर्जित किए और टॉप पर रही. वर्ल्ड चैंपियन रुद्रांक्ष, ओलंपियन दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की टीम ने क्वालीफिकेशन दौर में 1893.7 के कुल स्कोर के साथ 1893.3 अंक के पिछले विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया. पिछला विश्व रिकॉर्ड एक महीने से भी कम समय पहले चीन की टीम ने अजरबैजान के बाकू में विश्व चैंपियनशिप के दौरान बना था. रुद्रांक्ष ने 632.5, तोमर ने 631.6 और पंवार ने 629.6 अंक बनाए. दक्षिण कोरिया ने कुल 1890.1 अंक के साथ सिल्वर जबकि 1888.2 अंक के साथ ब्रॉन्ज चीन ने हासिल किया.

ऐश्वर्य ने जीता ब्रॉन्ज

गोल्ड के बाद निशानेबाजी में भारत को एक ब्रॉन्ज मेडल और मिला. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया. इस इवेंट में रुद्रांक्ष पाटिल ने भी हिस्सा लिया लेकिन वह चौथे नंबर पर रहे. चीनी निशानेबाजों ने इस इवेंट में गोल्ड मेडल पर अपना निशाना साधा वहीं साउथ कोरिया की टीम ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया.

शूटिंग में टीम ब्रॉन्ज

भारत को एशियन गेम्स में 10वां मेडल भी शूटर्स ने दिलाया. पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम इवेंट में अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया. इन तीनों खिलाड़ियों ने मिलकर 1718 अंक हासिल किए.

रोइंग में 2 और मेडल

भारत को इसके बाद 2 और मेडल मिले. रोइंग की मेन्स-4 स्पर्धा में जसविंदर, आशीष, पुनीत और आशीष ने ब्रॉन्ज जीता. फिर परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जाकर खान और सुखमीत सिंह ने मेंस क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग) में कांस्य पदक हासिल किया. इस बीच भारत के बलराज पंवार मेडल से चूक गए. मेन्स सिंगल्स स्कल्स फाइनल में बलराज चौथे नंबर पर रहे. चीन ने इस इवेंट का गोल्ड, जापान ने सिल्वर और हॉन्ग कॉन्ग ने ब्रॉन्ज जीता.

पहले दिन जीते थे 5 पदक

इन खेलों में भारत ने दमदार शुरुआत की और स्पर्धा के पहले ही दिन रविवार को 5 पदक अपने नाम कर लिए. स्टार शूटर मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता की तिकड़ी ने भारत को पहला पदक दिलाया. शूटिंग में एक और मेडल मिला जबकि रोइंग में देश को 3 पदक अभी तक मिल चुके हैं.  

इन खेलों में मिले मेडल

भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल इवेंट्स के पहले ही दिन 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 5 मेडल जीते. भारत के लिए पहला मेडल रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने दिलवाया. इस जोड़ी ने सिल्वर जीता. भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर राइफल में मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी ने सिल्वर जीतकर दिलाया. भारतीय टीम को तीसरा मेडल (ब्रॉन्ज) रोइंग के पेयर इवेंट में बाबूलाल यादव और लेखराम ने दिलाया. चौथा मेडल रोइंग-8 में नीरज, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष और धनंजय उत्तम पांडे ने भारत को सिल्वर दिलाया. रमिता ने 10 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

भारत का बड़ा दल

चीन के हांगझोऊ में इन एशियन गेम्स में भारत के कुल 655 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ये एशियाई खेलों में देश का अबतक का सबसे बड़ा दल है. भारतीय खिलाड़ी कुल 40 स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे. भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें भी इस बार गेम्स में हिस्सा ले रही हैं. बता दें कि महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही हैं जिसने फाइनल का टिकट कटा लिया है. वहीं, पुरुष टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के पास है.

महिला क्रिकेट टीम पर पर रहेगी नजर

आज सभी की निगाहें भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर होंगी. आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम से भिड़ेगी. भारतीय टीम स्वर्ण पदक को अपने नाम करने से एक कदम दूर है. पहली बार क्रिकेट को एशियन गेम्स में शामिल किया गया है और भारतीय महिला टीम ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया है. आज फाइनल मुकाबले में देखना है कि क्या भारतीय महिला टीम बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड को अपने नाम कर पाती है.यह मुकाबला T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. मैच का सीधा प्रसारण सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा. भारत बनाम श्रीलंका मुकाबला पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेला जाएगा.भारत ने एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था जबकि श्रीलंका की महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें