Asian Games 2023: भारत ने 41 साल बाद घुड़सवारी में जीता गोल्ड मेडल, ड्रेसेज टीम ने रचा इतिहास

भारत के ड्रेसेज टीम ने घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता, दिल्ली में 1982 में हुए खेलों के बाद घुड़सवारी में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक बन गया. हांग्जो में भारत ने चीन और हांगकांग चीन को हराकर घुड़सवारी में जीत हासिल की.

By Vaibhaw Vikram | September 26, 2023 4:11 PM
an image

Asian Games 2023: भारत ने 1982 के बाद पहली बार एशियाई खेलों में घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीता. टीम ड्रेसेज स्पर्धा में भारतीय टीम 209.205 के कुल स्कोर के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि चीन 204.882 के साथ रजत और हांगकांग चीन 204.852 के साथ तीसरे स्थान पर रहा.भारतीय टीम के तरफ से सुदीप्ति हजेला, हृदय विपुल छेड़ा, अनुष गारवाला और दिव्यकृति सिंह ने घुड़सवारी के ड्रेसेज इवेंट में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा.

Exit mobile version