14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games 2023: निशानेबाजों ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, देखें पदक तालिका

एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार है. गुरुवार को भारत के खाते में एक और गोल्ड आ गया. निशानेबाजी की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है. भारत पदक तालिका में छह स्वर्ण, आठ रजत और 11 रजत से कुल 25 पदक जीतकर पांचवें स्थान पर काबिज है.

हांगझोउ : सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को यहां एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता. जबकि वुशु खिलाड़ी नाओरेम रोशिबिना देवी ने रजत और घुड़सवार अनुष अग्रवाला ने कांसा जीतकर भारत को व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में पहला पदक दिलाया. सरबजोत, चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया जिससे भारत ने निशानेबाजी में चौथा स्वर्ण पदक जीता. भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीत चुके हैं. भारत पदक तालिका में छह स्वर्ण, आठ रजत और 11 रजत से कुल 25 पदक जीतकर पांचवें स्थान पर काबिज है.

निशानेबाजी टीम ने किया कमाल

भारतीय निशानेबाजी तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक रहे. सरबजोत ने क्वालीफिकेशन में 580, चीमा ने 578 और नरवाल ने 576 अंक बनाए. व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने वाले सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा पदक जीतने में नाकाम रहे. सरबजोत और चीमा आठ निशानेबाजों के फाइनल में क्रमश: चौथे और आठवें स्थान पर रहे. स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में अनंत जीत सिंह नरुका और गनीमत सेखों की जोड़ी क्वालीफिकेशन में आठ टीम में सातवें स्थान पर रहते हुए पदक की दौड़ से बाहर हो गई.

Also Read: Asian Games: इन खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने दिलाया स्वर्ण पदक

नाओरेम रोशिबिना ने जीता रजत

शनिवार को अपना 22वां जन्मदिन मनाने जा रहे सरबजोत ने टीम स्वर्ण पदक के रूप में स्वयं को तोहफा दिया. निशानेबाजी की टीम स्पर्धा में यह भारत का तीसरा स्वर्ण पदक है. इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत टीम स्वर्ण पदक जीत चुका है. नाओरेम रोशिबिना ने महिला 60 किग्रा वुशु सांडा फाइनल में स्थानीय दावेदार वू शियाओवेई से 0-2 की शिकस्त के बाद रजत पदक जीता. उन्होंने यह पदक मणिपुर हिंसा पीड़ितों को समर्पित किया. रोशिबिना का गृह राज्य मणिपुर इस साल मई से हिंसा से जूझ रहा है.

अनुष अग्रवाला ने जीता कांस्य

रोशिबिना ने 2018 में जकार्ता खेलों में कांस्य पदक जीता था. रोशिबिना ने बुधवार को विश्व चैंपियनशिप की रजत और कांस्य पदक विजेता वियतनाम की थी थू थुइ एनगुएन को 2-0 से हराकर कम से कम रजत पदक सुनिश्चित किया था. वहीं घुड़सवारी में अनुष अग्रवाला एशियाड में भारत को पहला ऐतिहासिक व्यक्तिगत ड्रेसेज पदक दिलाया. ‘एट्रो’ पर घुड़सवारी कर रहे अग्रवाला ने 73.030 अंक जुटाये जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह उन्होंने एशियाड में अपना दूसरा पदक हासिल किया.

ड्रेसेज में भारत ने पहली बार जीता व्यक्तिगत पदक

भारत ने 1951 से घुड़सवारी स्पर्धा में 13 एशियाड पदक जीते हैं जिसमें मंगलवार को यहां जीता गया ड्रेसेज टीम स्वर्ण पदक भी शामिल हैं. लेकिन इससे पहले भारत ने ड्रेसेज में कभी भी व्यक्तिगत पदक नहीं जीता था. इस स्पर्धा में शामिल अन्य भारतीय हृदय विपुल छेदा पदक स्पर्धा तक नहीं पहुंच सके क्योंकि उनके घोड़े चेम्क्सप्रो एमराल्ड के बायें पैर में खून निकलता दिखा. वहीं हॉकी में युवा स्ट्राइकर अभिषेक के दो गोल की मदद से भारत ने गत चैंपियन को जापान को 4-2 से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. भारत पूल ए के अपने अगले मैच में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगा.

Also Read: Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 4-2 से हराकर गोल्ड मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम

अभिषेक ने हॉकी में किया कमाल

अभिषेक (13वें, 48वें मिनट) ने दो मैदानी गोल किए. भारत की तरफ से अन्य गोल मंदीप सिंह (24वें) और अमित रोहिदास (34वें) ने किए. जापान ने चौथे और अंतिम क्वार्टर के अंतिम पांच मिनट में वापसी की तथा जेनकी मितानी (57वें) और रयोसी काटो (60वें) के गोल की मदद से हार का अंतर कम किया. भारतीय टेनिस के लिए गुरुवार का दिन अच्छा साबित हुआ जिसमें रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की मिश्रित जोड़ी ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया.

रोहन बोप्पना और युकी भांबरी की जोड़ बाहर

माइनेनी और रामकुमार की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेमीफाइनल में कोरिया के सियोंगचान होंग और सूनवू क्वोन की जोड़ी को 6-1, 6-7, 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनायी. अब भारतीय टीम का सामना शुक्रवार को फाइनल में चीनी ताइपै की जोड़ी से होगा. माइनेनी का यह दूसरा एशियाड पदक होगा. उन्होंने 2014 में सानिया मिर्जा के साथ मिलकर मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था. वहीं रामकुमार के लिए यह पहला एशियाड पदक होगा. भारत ने पिछली बार जकार्ता में भी पुरूष युगल खिताब जीता था जब रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने फाइनल में जीत दर्ज की थी. इस बार बोपन्ना और युकी भांबरी की जोड़ी बाहर हो गई.

एशियाई खेलों में पांचवें दिन के बाद पदक तालिका

देश – स्वर्ण – रजत – कांस्य – कुल

चीन – 90 – 51 – 26 – 167

द. कोरिया – 24 – 23 – 39 – 86

जापान – 18 – 30 – 30 – 78

उज्बेकिस्तान – 6 – 10 – 15 – 31

भारत – 06 – 08 – 11 – 25

थाईलैंड – 06 – 03 – 09 – 18

हांगकांग – 05 – 12 – 15 – 32

चीनी ताइपे – 04 – 04 – 06 – 14

ईरान – 03 – 09 – 10 – 22

उ. कोरिया – 03 – 05 – 04 – 12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें