Asian Games: लवलीना को पेरिस ओलंपिक का कोटा , प्रीति ने कांस्य जीता
एशियाई खेलों में 75 किलो महिला बॉक्सिंग सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के तरफ से खेलने उतरी विश्व चैम्पियन लवलीना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया.
हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. तीन अक्टूबर को खेले गए 75 किलो महिला बॉक्सिंग सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के तरफ से खेलने उतरी विश्व चैम्पियन लवलीना बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया. फाइनल मुकाबले में पहुंचे के साथ ही लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया जबकि युवा मुक्केबाज प्रीति पंवार को 54 किलो सेमीफाइनल मुकाबले में हारने के बाद कांस्य से संतोष करना पड़ा.
प्रीति चीनी खिलाड़ी के सामने जूझते नजर आई
तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना ने सेमीफाइनल में एशियाई चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता थाईलैंड की बेसन मानिकोन को सर्वसम्मति से लिये गए फैसले में हराया . लंबे कद का पूरा फायदा उठाते हुए लवलीना ने शानदार मुक्के लगाये. पहले दौर में पिछड़ने के बाद उनकी प्रतिद्वंद्वी ने आखिरी तीन मिनट में वापसी की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. दूसरी ओर ओलंपिक कोटा हासिल कर चुकी प्रीति को मौजूदा फ्लायवेट चैम्पियन चीन की चांग युआन ने 5-0 से हराया . पहले तीन मिनट में प्रीति ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए घूंसे बरसाये लेकिन बाद में लय कायम नहीं रख सकी. चीनी खिलाड़ी ने जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए उसे कोई मौका नहीं दिया . पहले दौर में पांच में से चार जज ने चीनी खिलाड़ी के पक्ष में फैसला दिया. दूसरे दौर में प्रीति ने उसका डिफेंस तोड़ने की कोशिश की. प्रीति को सिर के पीछे से मारने पर युआन को चेतावनी भी मिली . उसने आखिरी तीन मिनट में रक्षात्मक खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की.
Lovely game by LOVLINA 💥🥊
🇮🇳's Boxer @LovlinaBorgohai conquers her semifinal bout and marches into the 75kg FINAL 🤩🔥
Despite a tough match, our champ not only won the bout but also bagged the #Paris2024 Olympics quote in Boxing💯👍🏻
Many Congratulations!#Cheer4India… pic.twitter.com/Gzi9sXDPsN
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023
4 भारतीय मुक्केबाज जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए स्थान पक्का कर लिया है
-
निकहत ज़रीन (50 किग्रा)
-
प्रीति पवार (54 किग्रा)
-
परवीन हुडा (57 किग्रा)
-
लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा)
After her successful semi-final match, @LovlinaBorgohai reflects on the mindset and stress that surrounded her during the match and how she managed a comeback, ultimately bagging the #Paris2024 Quota.💥🥊
Listen In🔉
All the best for the Finals, champ👍🏻#Cheer4India#Hallabol… pic.twitter.com/rwBW0L1Vig
— SAI Media (@Media_SAI) October 3, 2023