13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games: भारत के इस मुक्केबाज ने एशियाई खेलों में पदक के साथ ओलंपिक कोटा किया पक्का, जानिए पूरा अपडेट

हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारतीय टीम लगतार बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रही है. विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज परवीन हुड्डा ने महिलाओं की 57 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाकर एशियाई खेलों में पदक सुनिश्चित करने के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया है.

हांगझोउ में खेले जा रहे एशियाई खेलों में रविवार एक अक्टूबर को विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज परवीन हुड्डा ने महिलाओं की 57 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाकर एशियाई खेलों में पदक सुनिश्चित करने के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया. विश्व चैम्पियनशिप में 63 किग्रा में पदक जीतने वाली परवीन ने उज्बेकिस्तान की सितोरा तर्डिबेकोवा को सर्वसम्मत फैसले से हराया.

प्रतिद्वंदी पर हावी दिखी परवीन

इस मुकाबले में मौजूदा एशियाई चैंपियन शुरू से ही अपने लय में दिखी. उन्होंने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए 21 साल की प्रतिद्वंद्वी को बाएं और दाएं दोनों ओर से मुक्के जड़े. परवीन उज्बेकिस्तान की सितोरा तर्डिबेकोवा को एक बार भी अपने पर हावी होने नहीं दी और तीनों राउन्ड को अपने नाम करते हुए मैच को आसानी से जीत लिया. परवीन ने शुरुआती दौर में आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन इसके बाद तर्डिबेकोवा को अपने करीब आने का मौका दिया और फिर सटीक पंच जड़े. तर्डिबेकोवा ने भी इस दौरान कुछ अच्छे मूव बनाकर परवीन को पंच जड़े लेकिन इसका कोई फाइदा उन्हें नहीं मिला.

पेरिस ओलंपिक में खेलने का मिलेगा मोका

दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक) पहले ही अपने-अपने वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं. महिला वर्ग में 50 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा और 60 किग्रा में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और 66 किग्रा तथा 75 किग्रा में फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिलेगा. पुरुष वर्ग में सात वजन वर्गों से स्वर्ण और रजत पदक विजेताओं को ओलंपिक कोटा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें