12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का जलवा, अंतिम पंघाल ने जीता रजत, अंशु-सोनम समेत चार ने किया कांस्य पर कब्जा

Asian Wrestling: एशियाई कुश्ती में भारतीय युवा पहलवान अंतिम पंघाल को फाइनल मुकबाले में जापान की फुजीनामी से 0-10 के अंतर से हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ अंतिम ने रजत पदक अपने नाम किया. वहीं, अंशु-सोनम सहित चार अन्य पहलवान भारत के लिए कांस्य पदक जीतने में सफल रहे.

Asian Wrestling: भारत की युवा पहलवान अंतिम पंघाल को एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में पदार्पण करते हुए बुधवार को 53 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में जापान की मजबूत प्रतिद्वंद्वी अकारी फुजिनामी के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि चार अन्य भारतीय पहलवानों ने कांस्य पदक जीते. अंशु मलिक (57 किग्रा), सोनम मलिक (62 किग्रा), मनीषा (65 किग्रा) और रितिका (72 किग्रा) ने भारत की झोली में कांस्य पदक डाले.

अंतिम को फाइनल में जापान की पहलवान से मिली हार

अंतिम ने पूरे टूर्नामेंट में दबदबे वाला प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई लेकिन 2021 की विश्व चैंपियन और 2020 में सीनियर स्तर पर प्रतिस्पर्धा शुरू करने के बाद बामुश्किल मुकाबला गंवाने वाली फुजिनामा ने उनके विजयी अभियान पर रोक लगा दी. विनेश फोगाट के वजन वर्ग में चुनौती पेश कर रही 18 साल की अंतिम को फाइनल में जापान की पहलवान के खिलाफ तकनीकी दक्षता के आधार पर हार का सामना करना पड़ा.

फाइनल तक आसानी से पहुंचीं अंतिम

पिछले साल अंडर 20 विश्व चैंपियन बनने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान अंतिम ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसानी से हराया और फाइनल तक की राह में केवल एक अंक गंवाया. अंतिम ने सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की अक्तेंग क्यूनिमजाएवा के खिलाफ चेतावनी मिलने के कारण एक अंक गंवाया लेकिन उन्होंने यहां मुकाबला आसानी से 8-1 से जीता. भारतीय पहलवान ने अपने अभियान की शुरुआत सिंगापुर की सिआओ पिंग एलविना लिम के खिलाफ आसान जीत के साथ की और इसके बाद क्वार्टरफाइनल में चीन की ली डेंग को 6-0 से हराया.

Also Read: IBA World Boxing Championships में शिवा थापा करेंगे भारतीय दल की अगुवाई, 13 सदस्यीय टीम की घोषणा
कांस्य के मुकाबले में अंशु, सोनम को मिली आसान जीत

अंशु कांस्य पदक के मुकाबले में शानदार लय में दिखी और उन्होंने 57 किग्रा वर्ग में मंगोलिया की एर्देनेसुद बेट एर्डीन को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया. क्वार्टर फाइनल में ओर्खोन पुरेवदोर्ज के खिलाफ शिकस्त झेलनी वाली सोनम ने मंगोलिया की पहलवान के फाइनल में पहुंचने के बाद वापसी की और कांस्य पदक के मुकाबले में चीन की शियाओजुआन ल्युओ को 5-1 से हराया. रितिका ने भी उज्बेकिस्तान की स्वेतलाना ओकनाजारोवा को कांस्य पदक के मुकाबले में 5-1 से हराया जबकि मनीषा ने कजाखस्तान की अल्बीना केरगेलदिनोवा को चित्त करके कांस्य पदक अपने नाम किया.

बता दें कि भारत के नाम पर अब प्रतियोगिता में 11 पदक हो गए हैं. इनमें चार पदक ग्रीको रोमन पहलवानों ने जीते हैं. मंगलवार को निशा दहिया (68 किग्रा) ने रजत और प्रिया (76 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें