UP News: दो दिन में करोड़पति बना अलीगढ़ का युवक, बैंक अकाउंट देख परेशान हो गया मैनेजर, जानें पूरा मामला
अलीगढ़ में असलम नाम के व्यक्ति के खाते में अचानक करोड़ों रुपए आ गए, जिससे व्यक्ति हक्का-बक्का है. किसी बड़ी मुसीबत से बचने के लिए असलम ने इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी. इतना ही नहीं पुलिस की 112 नंबर पर भी कॉल कर दिया है.
यूपी के अलीगढ़ में एक व्यक्ति दो दिन में करोड़पति बन गया. अचानक अकाउंट में आए 4.78 करोड़ रुपये से व्यक्ति हक्का-बक्का और परेशान है. अब बैंकों का चक्कर काट रहा है. असलम के दो अकाउंट IDFC और UCO बैंक में करीब 4.78 करोड़ रुपये आए हैं. परेशान असलम ने IDFC और UCO बैंक मैनेजर से शिकायत की है. मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है. घटना ऊपरकोट कोतवाली इलाके के भुजपुरा की है. असलम नाम के व्यक्ति के खाते में अचानक करोड़ों रुपए आ गए, जिससे व्यक्ति हक्का-बक्का है. थाना कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा के रहने वाले असलम उस समय आश्चर्यचकित रह गया, जब उसके खाते में चार करोड़ से अधिक रुपए आए. इस वाकये की जानकारी असलम ने पुलिस थाने में दी, वहीं पुलिस साइबर टीम पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.
Also Read: अलीगढ़ में खाद की ब्लैक मार्केटिंग और ओवर रेटिंग, प्रशासन शिकायत मिलते ही करेगा एक्शन
असलम को नहीं है कोई जानकारी
दरअसल, अलाउद्दीन का पुत्र असलम के माथे पर पसीना आ गया, जब उसने अपने खाते में करोड रुपए देखें. असलम के दो बैंक खाता आईडीएफसी और यूको बैंक में अचानक करोड़ों रुपए आ गए. इस मामले में असलम बैंक पहुंचकर जानकारी की, लेकिन बैंक से सटीक जानकारी नहीं मिल पाई. असलम के खाते में 4 करोड़ 78 लाख रुपए आ चुके हैं. हालांकि, यह रुपए कहां से आए. इस बारे में असलम को अभी कोई जानकारी नहीं हुई है.
बड़ी मुसीबत से बचने के लिए थाने में दी सूचना
किसी मुसीबत से बचने के लिए असलम ने इसकी सूचना थाना कोतवाली पुलिस को दी. इतना ही नहीं पुलिस की 112 नंबर पर भी कॉल कर दिया है. सीएम हेल्पलाइन पर भी फोन किया. असलम ने बताया कि आईडीएफसी बैंक में रुपये ट्रांसफर हो रहे हैं. इसके साथ यूको बैंक में ट्रांसफर हो रहे हैं. दोनों ही असलम के नाम से बैंक अकाउंट हैं. बैंकों में रुपए ट्रांसफर 11 नवंबर से हो रहा है. वहीं, यूको बैंक के मैनेजर से असलम ने बात की तो उन्होंने आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर के साथ बैंक बुलाया है, हालांकि छुट्टी होने के चलते बैंक बंद थे. जिससे मोबाइल पर ही असलम ने बातचीत की है. इतना पैसा बैंक खाते में आने से असलम को घबराहट हो रही है. वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घबराएं नहीं, पूरे मामले की जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले में क्षेत्राधिकार प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि भुजपुरा के रहने वाले असलम ने थाने में आकर बताया कि उनके दो अकाउंट में अचानक 4 करोड़ से अधिक की धनराशि आई है. इस संबंध में पुलिस साइबर टीम जांच कर रही है.