ब्रिगेड रैली से शुरू हुआ है ‘असली खेल’, बोलीं डीवाईएफआई नेता मीनाक्षी मुखर्जी

माकपा युवा इकाई की नेता ने राज्य के स्कूलों में नौकरी की मांग पर आंदोलन करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें नौकरी व अपने हक की मांग करने वाली उस युवती के साथ खड़ा होना है, जिसने अपने बाल तक टीवी कैमरों के सामने काट दिये.

By Mithilesh Jha | January 7, 2024 7:20 PM

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाइएफआइ) की रैली में मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि ‘असली खेल’ अब शुरू हुआ है. ब्रिगेड रैली से असली खेल शुरू हुआ है. इस रैली में भारी संख्या में लोग जुटे थे. मंच से डीवाइएफआइ की प्रदेश सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस को जमकर घेरा. कहा कि ब्रिगेड परेड ग्राउंड के इस मैदान में डीवाइएफआइ की ‘इंसाफ यात्रा’ का समापन हुआ है, लेकिन उनकी असली लड़ाई यहां से शुरू हुई है. ब्रिगेड परेड ग्राउंड से ही अब ‘असली खेल’ शुरू हो गया है. हमें अब ‘टी-20’ नहीं, बल्कि ‘टेस्ट मैच’ खेलना है. पूरा सिस्टम बदलने के लिए लड़ना होगा. राज्य के हर प्रांत के लोगों को युवा वर्ग की लड़ाई में शामिल होने की जरूरत है.

शिक्षा, रोजगार और हक की लड़ाई : डीवाईएफआइ

मीनाक्षी मुखर्जी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल का युवा वर्ग उस मैदान पर कब्जा करने आये हैं, जहां ‘खेल’ खेले जाने की बात कही गयी थी. यह लड़ाई युवा वर्ग की शिक्षा, रोजगार और हक की है. वामपंथ राज्य की राजनीति पर कब्जा कर लेता है, तो दक्षिणपंथ को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वामपंथियों की लड़ाई सीमित नहीं है. लड़ाई असल में नीति की है. ये लड़ाई खत्म नहीं हुई है.

Also Read: West Bengal: डीवाईएफआई की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन, किया केएमसी का घेराव

तृणमूल, भाजपा की नीतियों में कोई फर्क नहीं : मीनाक्षी

माकपा युवा इकाई की नेता ने राज्य के स्कूलों में नौकरी की मांग पर आंदोलन करने वालों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें नौकरी व अपने हक की मांग करने वाली उस युवती के साथ खड़ा होना है, जिसने अपने बाल तक टीवी कैमरों के सामने काट दिये. मीनाक्षी ने भाजपा पर भी तंज कसा. पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि वे रेलवे, नदियों और नहरों को बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा की नीतियों में कोई फर्क नहीं है.

Also Read: वोट लूटने आने वालों के खिलाफ खुद खड़े होकर करें मुकाबला : मीनाक्षी मुखर्जी

Next Article

Exit mobile version