22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए ये राज्य बनाएगा नया बोर्ड, जानें क्या है सरकार का प्रस्ताव

असम सरकार ने एक अनूठा प्रस्ताव पेश किया है. इसके अनुसार 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एक नया बोर्ड बनाया जाएगा जिसके तहत परीक्षाएं ली जायेंगी. इसे लेकर बुधवार को विधानसभा में विधेयक भी पेश किया गया.

Assam Board: एजुकेशन बोर्ड की तरफ से शिक्षा में सुधार के लिए लगातार हर राज्य के शिक्षा बोर्ड अलग-अलग पहल कर रहे हैं. बीते बुधवार यानि 7 फरवरी को असम सरकार की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए नया बोर्ड बनाने का प्रस्ताव पेश किया गया जिसमें कुल 21 सदस्य शामिल हैं. यह प्रयास शिक्षा के स्तर को सुधारने और नकल पर रोक लगाने के लिए की जा रही है ताकि शिक्षा को पूरी गुणवत्ता के साथ प्रदान किया जा सके.सरकार माध्यमिक बोर्ड परीक्षा जिसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शामिल है उसे खत्म कर एक नया बोर्ड बनाने की बात रखी गई है.

Also Read: Admission Alert 2024: इन संस्थानों में लें दाखिला, मैनेजमेंट कोर्स से लेकर पीजी डिप्लोमा में लें प्रवेश
असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड

बुधवार को विधानसभा में असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड विधेयक 2024 पेश किया गया. अभी असम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम(SEBA) और असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (AHSEC) एक्टिव है. पेश प्रस्ताव के मुताबिक इन दोनों को खत्म कर अब असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड बनाया जाना चाहिए. अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो असम राज्य में 12वीं क्लास तक के एजुकेशन सिस्टम को यह असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्देशित किया जाएगा.

Also Read: UP Board Exam 2024: जानें क्या है समाधान पोर्टल, कैसे कर रहा है बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की मदद
ऐसे काम करेगा बोर्ड

असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि इस नए बोर्ड का प्रस्ताव राज्य में माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए लाया गया है. शिक्षा की सही तरह से मॉनिटरिंग और इसके विकास के लिए ऐसे सिस्टम की आवश्यकता है. असम राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड का प्रमुख सरकार की ओर से ही चुना जाएगा. बोर्ड में 21लोग होंगे जिनका कार्याकाल 3 सालों का होगा. पेगु के अनुसार ये प्रस्ताव स्कूली शिक्षा के लिए बेहतर कदम शिद्द होगा.

Also Read: MAH CET 2024: एमबीए, एलएलबी समेत अन्य कोर्स के लिए रेजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें