Loading election data...

बंगाल: बकाया डीए को लेकर सरकारी कर्मचारियों का हिंसक प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल में बकाया डीए को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विधानसभा अभियान शुरु हो गया है.गौरतलब है कोर्ट की ओर राज्य सरकार को बकाया देने की बात कहीं गई थी लेकिन उस पर कार्य नहीं किया गया. कर्मचारियों को अब तक बकाया डीए नहीं दिया गया है.

By Shinki Singh | November 23, 2022 4:25 PM
an image

पश्चिम बंगाल में बकाया डीए को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विधानसभा अभियान शुरु हो गया है. पुलिस के द्वारा लगातार सरकारी कर्मचारियों के अभियान को रोकने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किया जा रहा है. ताकि सरकारी कर्मचारियों विधानसभा तक नहीं पहुंच पाएं. जगह जगह पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. गौरतलब है कोर्ट की ओर राज्य सरकार को बकाया देने की बात कहीं गई थी लेकिन उस पर कार्य नहीं किया गया. कर्मचारियों को अब तक बकाया डीए नहीं दिया गया है. ऐसे में बकाया डीए की मांग को लेकर सरकारी कर्मचारियों की ओर से विधानसभा का घेराव किया जा रहा है.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : बकाया डीए को लेकर सरकारी कर्मचारियों का विधानसभा अभियान, हंगामा जारी पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की , कई घायल 

सरकारी कर्मचारियों के डीए को लेकर चल रहे अभियान के दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की हुइ है. आरोप है कि कई लोग घायल हाे गये हैं. वहीं कई लोग बेहोश होकर सड़कों पर पड़े हुए है. पुलिस बस अभियान को समाप्त करने के प्रयास में लगी हुई है. सरकारी कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस की ओर से उन्हें आंदोलन रोकने के लिए घूसा भी मारा गया है. लाठियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बावजूद सरकारी कर्मचारी विधानसभा के सामने पहुंच चुके है और उनका आंदोलन जारी है .

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : मुख्यमंत्री ने कहा वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं करें चेक कई सरकारी कर्मचारियों  को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की ओर से कई सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि जब कोर्ट की ओर से बकाया डीए देने का निर्देश दिया गया है उसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. बकाया डीए राज्य सरकार को देना ही होगा. पुलिस की ओर से सरकारी कर्मचारियों को रोकने का कार्य लगातार जारी है.

Also Read: West Bengal : 24 घंटे के अंदर इंटाली हत्याकांड के मुख्य आरोपी बिहार से हुए गिरफ्तार
Exit mobile version