21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विमिंग पूल में डूबकर IIT-ISM धनबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत, संस्थान में शोक की लहर

IIT-ISM धनबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर की मौत अहले सुबह मौत हो गई है. दरअसल, प्रोफेसर की मौत स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान हुआ है. बताया जा रहा है कि स्विमिंग पूल में कुल 28 लोग थे.

धनबाद, संजीव झा : आईआईटी आईएसएम के स्विमिंग पूल में मंगलवार की सुबह एक युवा शिक्षक की डूबने से मौत हो गई है. मृतक शिक्षक, डॉ यशवंत कुमार गुजाला संस्थान के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. मंगलवार की सुबह संस्थान के स्टूडेंट एक्टिविटी स्थित स्विमिंग पूल में डॉ गुजाला तैराकी के लिए गए थे. तैराकी के दौरान स्विमिंग दरवाजा पुल के गहरे हिस्से में उनकी डूबने से मौत हो गई. जब डॉ गुजाला के साथ हादसा हुआ उस वक्त स्विमिंग पूल में संस्थान के दूसरे शिक्षक भी तैराकी कर रहे थे. उस दौरान आइआइटी आइएसएम के स्विमिंग पूल में कुल 28 लोग थे. इसमें प्राध्यापक, छात्र शामिल हैं. एक इंस्ट्रक्टर भी थे. घटना के समय संस्थान के स्विमिंग कोच भी स्विमिंग पूल के पास ही मौजूद थे. इस तरह की घटना पहली बार आइआइटी आइएसएम में हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह सब कुछ इतना जल्दी हो गया कि डॉ गुजाला तक मदद के लिए पहुंच पाते उससे पहले ही वह पानी में बेसुध हो गए थे. आनन-फानन में उन्हें वहां तैराकी कर रहे दूसरे सहकर्मी सहकर्मी शिक्षकों और कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकाल कर संस्थान के ही स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए. यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी फॉर्म संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर को दी गई. पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. उनका पोस्टमार्टम उनके परिजनों के आने के बाद किया जाएगा. उनके परिजन पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रहते हैं. हादसे की सूचना पाकर वह सभी धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं.

जनवरी में दिया था योगदान

मृत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ यसवंत कुमार गुजाला ने संस्थान के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में जनवरी 2023 में योगदान दिया था. स्विमिंग पूल के कर्मचारियों के अनुसार यहां नियमित तैराकी के लिए आते थे. वह अच्छे तैराक बताए जा रहे हैं. कर्मचारियों के अनुसार वह अक्सर स्विंग पुल के सबसे गहरे वाले हिस्से में तैराकी करते थे. मंगलवार की सुबह 7:35 पर वहां स्विमिंग के लिए पहुंचे थे. सुबह में 7:30 से 8:30 तक का समय संस्थान के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के तैराकी का समय निर्धारित है. डॉ गुजाला सुबह 8:10 के करीब हादसे के शिकार हुए हैं. इस हादसे की वजह उनके पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी. पोस्टमार्टम मंगलवार की शाम तक किया जाएगा. प्रबंधन द्वारा इस हादसे की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस भी अपने स्तर से घटना की जांच कर रही है.

Also Read: धनबाद : BBMKU में इस दिन से भरे जायेंगे यूजी सेम टू व वोकेशनल कोर्से के परीक्षा फॉर्म
संस्थान में शोक की लहर

इस हादसे के बाद संस्थान में शोक की लहर है. इस हादसे की वजह से मंगलवार को संस्थान में होने वाली केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले संस्थान के निदेशक ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री को घटना की जानकारी दी और उनकी सहमति से ही कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री मंगलवार को आइआइटी आइएसएम द्वारा आयोजित की जाने वाली तीसरे झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज का उद्घाटन करने वाली थी. इसके साथ ही केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संस्थान के बहुउद्देशीय भवन का भी उद्घाटन करने वाली थी. इन दोनों कार्यक्रमों के लिए संस्थान द्वारा केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री से बाद में समय लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें