जामताड़ा : सहायक अध्यापक 19 जनवरी को करेंगे विधानसभा का घेराव

बैठक में मनबोध पंडित, एकलाल सिंह, सावित्री देवी, कुमारी वीणा सिन्हा, असीम चक्रवर्ती, सुदर्शन पंडित, दिनेश मित्रा, चरकू राय, संदीप खान, बेनी माधव घोष, युसूफ अंसारी, खलील अंसारी, मुख्तार अंसारी आदि सहायक अध्यापक थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2023 6:02 AM
an image

जामताड़ा : नारायणपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उमेश मिश्रा ने की. उमेश मिश्रा ने कहा कि 28 व 29 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में 62000 सहायक अध्यापकों का जमावड़ा होगा. साथ ही मुख्यमंत्री आवास को घेरने का कार्यक्रम तय है. 19 जनवरी को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. 62000 सहायक अध्यापकों को बिहार के तर्ज पर वेतनमान मिलना चाहिए जिसका वादा हेमंत सरकार ने किया था. बैठक में मनबोध पंडित, एकलाल सिंह, सावित्री देवी, कुमारी वीणा सिन्हा, असीम चक्रवर्ती, सुदर्शन पंडित, दिनेश मित्रा, चरकू राय, संदीप खान, बेनी माधव घोष, युसूफ अंसारी, खलील अंसारी, मुख्तार अंसारी आदि सहायक अध्यापक थे.

Also Read: जामताड़ा : नाला प्रखंड के नुतनडीह आज आयेंगे सीएम हेमंत सोरेन, सुरक्षा के किये गये हैं पुख्ता इंतजाम

Exit mobile version