Astro Tips: जीवन में आर्थिक तंगी के साथ ही खराब सेहत का भी सामना करना पड़ता है. जीवन में कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति को सफलता हाथ नहीं लगती है, इसके साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच अनबन रहती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में वास्तु दोष होने पर भी व्यक्ति आर्थिक, मानसिक व शारीरिक कष्टों का सामना करता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताएं गए है, जिसे मात्र करने से कर्ज से मुक्ति मिल जाती है.
आर्थिक परेशानी झेल रहे लोगों को प्रतिदिन सुबह तांबे के लोटे से उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए. लोटे को साफ कर उसमें जल भरकर फूल और अक्षत डालकर सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए. यह उपाय पैसों की कमी दूर करने के साथ-साथ जीवन में सुख समृद्धि लाता है.
आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए विशेष शुभ अवसर पर या रवि-पुष्प योग में एक एकाक्षी नारियल घर ले आएं, इसके बाद एकाक्षी नारियल को लाल रंग के कपड़े में बांधकर पूजा स्थल पर रख दें. एकाक्षी नारियल को धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतिरूप मानकर रोजाना पूजा करें, इस उपाय को करने से भी धन की परेशानी दूर होती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुख, सौभाग्य और धन-संपन्नता के लिए तुलसी के पौधे पर रोजाना जल चढ़ाएं और तुलसी के नीचे घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर में धन की समस्या कभी नहीं होती है. रुके हुए धन को वापस पाने के लिए रोजाना सूर्यदेव को जल और गुड़हल का फूल अर्पित करें.
Also Read: Astro Tips: कुंडली में सूर्य की मजबूती दिलायेगी मान-सम्मान, कब मिलेगी नौकरी, जानें ज्योतिषाचार्य से समाधान
-
घर में पूजा करते समय कपूर जरूर जलाएं.
-
इसके अलावा शाम के समय पूजा में सरसों के तेल का दीपक लगाएं और उसमें लौंग भी डाल दें.
-
जब भी रोटी सेंकें तो पहले तवे पर दूध के छींटें मारें और पहली रोटी गाय को दें.
-
हर रोज पक्षियों को दाना डालें.
-
सुबह उठकर अपना बिस्तर तह करके जरूर रखें.
-
दरवाजे के पीछे कपड़े ना टांगें.
-
बेडरूम में चप्पल ना उतारें. जूते-चप्पल फैलाकर ना रखें.
-
टूटा हुआ शीशा बिलकुल नहीं रखें.
-
घर में गोल या अंडाकार शीशा लगाना नहीं चाहिए.
-
आप अपने गल्ले को दक्षिण अथवा पश्चिम दिशा में कर लें.