12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Astro Tips: सुख-समृद्धि के लिए सूर्य को चढ़ाएं जल, जानें कुंडली में कब बनता है नौकरी और धन लाभ का योग

Astro Tips: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जिनकी जन्मपत्री में बुध कन्या या मिथुन राशि में पांचवें घर में और मंगल एवं चन्द्रमा ग्यारहवें घर में होता है उनकी कुण्डली में धन योग बनता है. ऐसे व्यक्ति धनवान होते हैं.

Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से जीवन की हर परेशानी दूर की जा सकती है. ये उपाय करियर, नौकरी, व्यापार, पारिवारिक कलह सहित कई अन्य कार्यों में भी सफलता दिलाते हैं. नीचे दिए गए विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए आप एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर ले सकते है. यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.

कुंडली में कब होता है सरकारी नौकरी का योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली के दशम भाव को नौकरी और करियर का कारक भाव माना जाता है. यदि दशम व छठे भाव के स्वामी अच्छी स्थिति में होकर परिवर्तन योग बनाते हैं तथा दशम भाव में सूर्य अथवा मंगल या दोनों कारक होकर बैठते हैं तो जातक सरकारी नौकरी करेगा व बहुत अच्छे पद पर होगा.

काउंसेलिंग में पाठकों ने पूछे कई सवाल

शादी के बाद भी पारिवारिक परेशानी बनी हुई है, क्या करूं? संदीप कुमार, पटना सिटी

  • – मकर लग्न की कुंडली और सिंह राशि है. मांगलिक होने की वजह से परेशानियां बनी हुई है. पूर्णिमा व्रत करें.

समय ठीक नहीं है. बेटे का ट्रांसफर कब होगा? सुमीता सिन्हा,पटना सिटी

  • – कर्क लग्न की कुंडली और मिथुन राशि है. बुध की महादशा और मंगल का अंतर चल रहा है. अगले साल जून तक ट्रांसफर होने के योग हैं.

सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं? सृष्टी सिन्हा, गया

  • – मिथुन लगन की कुंडली और वृश्चिक राशि है. शुक्र की महादशा और बुध का अंतर चल रहा है. नौकरी में लाभ मिलेगा. पूर्णिमा का व्रत करें.

नौकरी किस क्षेत्र में होगी? राजेश द्विवेदी, छपरा

  • – वृश्चिक लगन की कुंडली और कन्या राशि है. गुरु की महादशा और शुक्र का अंतर चल रहा है. चोट-चपेट लगने के योग हैं. शिक्षण कार्य में नौकरी लगेगी.

मेरे बच्चे की कुंडली कैसी है? राम प्रताप सिंह, छपरा

  • – कुंभ लगन की कुंडली और कर्क राशि है. बुध की महादशा और शनि का अंतर चल रहा है. आपके बेटा मांगलिक है.

मेरी नौकरी होगी या नहीं? संगीता सिंह, सीवान

  • – मीन लगन की कुंडली और कुंभ राशि है. बुध की महादशा और राहु का अंतर चल रहा है. साल 2022 से समय ठीक नहीं है, सेहत का ख्याल रखें.

Also Read: All Purnima Tithi List: साल 2024 में जनवरी से दिसंबर तक कब-कब है पूर्णिमा तिथि, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त
ज्योतिषीय उपाय

नये साल की शुरुआत किसी धार्मिक स्थल पर शीश नवाकर करनी चाहिए, जिस भी धर्म को मानते हैं, पूरी आस्था व श्रद्धा के साथ अपने देव गुरु की पूजा करें. यदि आप आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते हैं, तो चांदी का लोटा लें व उसमें कच्चा दूध भरें, इसके बाद दूध में शक्कर, दही, घी, शहद मिलाएं. ये पंचामृत शिवलिंग पर चढ़ाएं. मंत्र ‘ऊं रुद्राय नम:’ का जाप 108 बार करें. उगते हुए सूर्य को तांबे के बर्तन में जल, गुड़ और सिंदूर मिलाकर अर्पित करें. यह उपाय आपकी नौकरी में कामयाबी के लिए शुभ रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें