ज्योतिष जिज्ञासा : कौन-सा महीना सबसे अच्छा माना गया है

यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न centraldesk.ran@prabhatkhabar.in पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में 'प्रभात खबर' जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2023 1:52 PM

सद्गगुरु श्री दयाल (डॉ. स्वामी आनंद जी)

अध्यात्मिक गुरु

Q. बृहस्पति कब खराब फल देता है?

द्वितीय, पंचम व सप्तम भाव में बृहस्पति यदि अकेला हो तो अशुभ फलों का कारक बनता है. द्वितीय भाव का गुरु जीवन में धन का बंटाधार करके दिवालियेपन के कगार पर खड़ा कर देता है. पंचम भाव का बृहस्पति शिक्षा में व्यवधान के साथ प्रेम संबंधों का बेड़ा गर्क कर देता है और कई बार जीवनसाथी के बिछोह का भी जिम्मेदार बनता है. यह गुरु संतान को या संतान से कष्ट की पटकथा लिखता है. सप्तम भाव का बृहस्पति दांपत्य जीवन में पलीता लगा देता है. यह व्यावसायिक साझेदारी पर नकारात्मक असर डालताहै. साथ ही यह टीम भावना को भी नुकसान पहुंचाता है.

Q. ज्योतिष में कपट योग किसे कहते हैं?

– शंकर कुशवाहा, जमालपुर

कुंडली में जब चतुर्थ भाव यानी सुख भाव में शनि आसीन हों और द्वादश भाव में राहु हो तो कपट योग बनता है. जिसकी कुंडली में ऐसा योग हो, उस पर सोच-समझ कर ही यकीन करना चाहिए.

ज्योतिष में कौन-सा महीना सबसे अच्छा माना गया है?

– अरविंद सिंह, टिकारी

12 महीनों में चैत्र, वैशाख, कार्तिक, ज्येष्ठ, श्रावण, अश्विनी, मार्गशीर्ष, माघ, फाल्गुन श्रेष्ठ माने गये हैं. उनमें भी चैत्र और कार्तिक को सबसे उत्तम माह कहा गया है.

Q. सबसे उत्तम एकादशी कौन-सी मानी गयी है?

– मीना सहाय, जमुई

साल में चौबीस एकादशशियां होती हैं. जिस वर्ष अधिकमास हो तो यह 2 बढ़ कर 26 एकादशियां हो जाती हैं. सभी एकादशियों में कार्तिक मास की देव प्रबोधिनी एकादशी को श्रेष्ठ माना गया है. इस वर्ष गुरुवार, 23 नवंबर को देव प्रबोधिनी एकादशी मनायी जायेगी.

Q .क्या पुनर्वसु नक्षत्र में जन्मे लोग भाग्यशाली नहीं होते हैं?

पुनर्वसु नक्षत्र में जन्म लेने वाले बेहद भाग्यशाली होते हैं. इनका जीवन आनंद, सुख-समृद्धि से परिपूर्ण होता है. ये जीवन में प्रशंसनीय लोगों में शुमार होते हैं. स्वभाव से ये लोग धैर्य से परिपूर्ण व शांत होते हैं. इन्हें समाज का स्नेह और सम्मान प्राप्त होता है. भोग विलास में इनकी स्वाभाविक रुचि होती है. इन्हें अच्छे मित्रों का सुख मिलता है. संतान का उत्तम आनंद प्राप्त होता है.

क्या 6 तारीख को जन्मे लोगों में मानसिक शक्ति कम होती है?

– अमन यादव, मोहनिया

किसी भी माह की 6 तारीख को जन्मे लोगों को सामान्य रूप से भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं, पर ये लोग सफल लोगों में शुमार होते हैं. ये लोग अपने जीवन में अपार समृद्धि व धन अर्जित करते हैं. इस अंक का स्वामी ग्रह शुक्र है, जो ऐश्वर्य, आनंद और संबंधों के मालिक हैं. इस तारीख को जन्मे लोग ये लोग स्वस्थ, दीर्घायु और प्रसन्नचित्त होते हैं. इनकी कामयाबी बड़ी चमकदार होती है. कला, साहित्य, संगीत, अभिनय, सिनेमा, थिएटर इत्यादि में इनकी स्वाभाविक रुचि होती है. ये लोग जीवन में फर्श से अर्श का सफर तय करते हैं.

यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न centraldesk.ran@prabhatkhabar.in पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version