12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asur 2 से लेकर Farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज

अगर आप घर बैठे कुछ बेहतरीन वेब सीरीज को एन्जॉय करना चाहते हैं, वो भी बिना एक रुपए खर्च किए तो ये है आपके लिए कुछ शानदार वेब सीरीज, जिन्हें आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Undefined
Asur 2 से लेकर farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज 10

आज के जमाने में लोगों को एंटरटेनमेंट के लिए बाहर जाने से ज्यादा घर बैठकर आराम से ओटीटी पर मूवीज वेब सीरीज एन्जॉय करना पसंद है, ये उनके लिए ज्यादा आसान और किफायती भी है. ऐसे में क्या आपको पता है कि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐसे हैं, जहां आपको एंटरटेनमेंट के लिए एक भी रुपए खर्च करने कि जरूरत नहीं है. तो ये है आप के लिए 8 ऐसी बेहतरीन वेब सीरीज जिन्हें आप बिल्कुल मुफ्त में एंजॉय कर सकते हैं.

Undefined
Asur 2 से लेकर farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज 11

फर्जी

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर ‘फर्जी’ ने साल 2023 में लोगों के दिलों पर खूब राज किया. फर्जी में शाहिद कपूर एक आर्टिस्ट का किरदार निभा रहे हैं, जो पैसों और प्रिंटिंग के जादू में ऐसा खोता हैं, कि उसे सही और गलत में कोई फर्क नजर नहीं आता. इस सीरीज को 37.1 मिलियन दर्शकों की ओर से देखा जा चुका है. ये सीरीज आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Undefined
Asur 2 से लेकर farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज 12

असुर सीजन 2

अरशद वारसी और बरून सोब्ती स्टारर असुर सीजन 2, 2020 में रिलीज हुई सीरीज ‘असुर’ की सीक्वल है. पहला सीजन जहां खत्म हुआ था, इस सीजन की कहानी वहीं से शुरू हो रही है. इस सीजन में शुभ जोशी की तलाश जारी है. इस वेब सीरीज को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं. इस सीरीज को 21 मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया है. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Undefined
Asur 2 से लेकर farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज 13

ताली

सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरिज ‘ताली’ में एक्ट्रेस श्रीगौरी सावंत नामक एक ट्रांसजेंडर कि भूमिका निभा रही हैं, जो अपने समाज के हितों के लिए लड़ाई लड़ती है, ताकि किन्‍नरों को उनका हक मिले. इस सीरीज को 17.8 मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया है. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Also Read: Horror Web Series: रोंगटे खड़े कर देंगी ये 8 हॉरर वेब सीरीज, OTT पर अभी करें एंजॉय
Undefined
Asur 2 से लेकर farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज 14

कोड एम

ये सीरीज एक थ्रिलर ड्रामा है. इसमें जेनिफर विंगेट और रजत कपूर मौजूद हैं. ये कहानी मेजर मोनिका मेहरा की है, जिनकों कारगिल डे सेलिब्रेशन में मुख्यमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है. इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Also Read: Aashram 4 OTT Release Date: बॉबी देओल की आश्रम 4 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट
Undefined
Asur 2 से लेकर farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज 15

कालकूट

2023 में रिलीज हुई कालकूट एक बेहतरीन क्राइम ड्रामा है, जिसमें विजय वर्मा और श्वेता त्रिपाठी लीड रोल में मौजूद हैं. इस सीरीज में एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की कहानी को दिखाया गया है, जो एक एसिड अटैक के केस को सुलझाने में लगे हुए होते हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Undefined
Asur 2 से लेकर farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज 16

इंस्पेक्टर अविनाश

नीरज पाठक की निर्देशित इंस्पेक्टर अविनाश एक शानदार क्राइम थ्रिलर है जिसमें रणदीप हुडा और उर्वशी रौतेला जैसे बेहतरीन कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं. इसकी कहानी एक स्पेशल फोर्स को लीड करने वाले कर्मठ पुलिस अधिकारी के जीवन पर आधारित है. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Undefined
Asur 2 से लेकर farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज 17

कैसी ये यारियां

नीति टेलर और पार्थ समथान स्टारर कैसी ये यारियां यंगस्टर्स के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली रोमांटिक सीरीज में से एक है. इस सीरीज में रोमांस और दोस्ती का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Undefined
Asur 2 से लेकर farzi तक, फ्री में देखें ये धांसू वेब सीरीज, सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज 18

Broken But Beautiful

2018 में रिलीज हुई ब्रोकन बट ब्यूटीफुल एक रोमांटिक सीरीज है जिसमें एक्टर विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी लीड रोल में मौजूद हैं. साथ ही इसमें सिद्धार्थ शुक्ला, जितिन गुलाटी और अनुजा जोशी जैसे एक्टर्स भी मौजूद हैं. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Also Read: Suspense Thriller Web Series: अगर आप हैं स्पाई-थ्रिलर के शौकीन, तो देखिए ये 8 वेब सीरीज, मिलेगा एंटरटेनमेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें