25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CES 2024 में लॉन्च हुई Asus ROG 8 स्मार्टफोन सीरीज, जानें क्या कुछ है खास

CES 2024 - Asus ने अपने गेमिंग फोन को आगे बढ़ाते हुए ROG Phone 8 सीरीज को CES 2024 में पेश कर दिया है. ऐसे में आज हम आपको इस फोन का रिव्यू देने वाले है कि गेमिंग वर्ल्ड में कहां तक स्सटेन करता है.

Asus ने अपने गेमिंग फोन को आगे बढ़ाते हुए ROG Phone 8 सीरीज को CES 2024 में पेश कर दिया है. ऐसे में आज हम आपको इस फोन का रिव्यू देने वाले है कि गेमिंग वर्ल्ड में कहां तक स्सटेन करता है. इस रिव्यू में आपको मिलेगा कैमरा सेटअप से लेकर फोन के परफॉर्मेंस तक और भी बहुत कुछ.

कैमरा

  • 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890

  • 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर

  • 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर

  • 32 मेगापिक्सल का RGBW फ्रंट सेंसर

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है. ROG Phone 8 Pro Edition और Pro की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. इसके साथ 6-एक्सिस हाइब्रिड गिंबल स्टेबलाइजर 3.0 दिया गया है. दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है. तीसरा 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है जो f/2.4, OIS, 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आता है. ROG Phone 8 में प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा तो एक जैसा है लेकिन तीसरा कैमरा अलग है. ROG Phone 8 का तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. तीनों में ही 32 मेगापिक्सल का RGBW फ्रंट सेंसर दिया गया है. 

डिजाइन

ROG Phone 8 Pro Edition & Pro को फैंटम ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे. वहीं, ROG Phone 8 को रेबेल ग्रे और फैंटम ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इस फोन को पीछले आरओजी फोन के मुकाबले काफी कॉमपैक्ट किया गया है. लेकिन फीचर्स में कोई कॉपरमाइज नहीं किया गया है. इसमें बैकपैनल में एक सेकंड्री डिसप्ले दिया गया है, जिसमें अलग-अलग मोड दिए गए है. जैसे चार्जिंग के समय चार्ज परशेंट दिखाता है, वही वाकी समय टाइमिंग दिखाता है. जो देखने में कफी कुल लगता है. इसके अलावा और भी अलग-अलग कस्टमाइजेशन दिया गया है.

Also Read: Redmi Note 13 Pro Review: जानें अपने बजट में कितना फिट है यह फोन, क्या इसे खरीदना चाहिए ?
डिस्प्ले

Asus ROG फोन में 6.78 इंच HDR AMOLED FHD+ डिस्प्ले है. 165 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट दिया गया है. पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 की प्रोटेक्शन दी गई है. 5500mAh की बैटरी दी गई है जो वायर्ड 65W HyperCharge, वायरलेस 15W Qi-सर्टिफाइड चार्जिंग को सपोर्ट करता हैं. 

परफॉर्मेंस और बैटरी

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर

  • ROG X मोड

  • वेपर कूलिंग चेंबर के साथ ROG GameCool 8 थर्मल मैनेजमेंट

  • क्वालकॉम एड्रेनो 750 जीपीयू

  • एंड्रॉयड 14 पर आधारित ROG UI

तीनों ही सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें ROG X मोड दिया गया है. साथ ही वेपर कूलिंग चेंबर के साथ ROG GameCool 8 थर्मल मैनेजमेंट भी दिया गया है. इसमें क्वालकॉम एड्रेनो 750 जीपीयू दिया गया है. मतलब आप कोई भी हई लेवल गेमिंग कर सकते हैं. यह फोन किसी भी गेम को हाई सेटिंग में अच्छे से मैनेज कर लेता है.

Also Read: Vivo X100 Pro Review: वीवो का सबसे महंगा स्मार्टफोन है फोटो सेंट्रिक, इसे खरीदना फायदे का सौदा रहेगा या…
ROG8 Pro Edition रैम एंड रॉम

  • 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज

  • 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज

इस फोन के स्टोरेज परफर्मेंस को बूस्ट करने के लिए UFS 4.0 दिया गया है. जिससे इसके रिड एंड राइट स्पीड काफी फास्ट हो जाता है.

क्या आपको ROG Phone 8 सीरीज खरीदना चाहिए?

Asus ROG Phone 8 एक ठोस विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो गेमिंग ज्यादा करते हैं. ROG8 Pro Edition के 24 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,999 रुपये है. वहीं, ROG8 Pro के 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है. यह फोन खासकर गेमिंग के लिए ही बनाया गया है. यह फोन प्रभावशाली सुविधाओं और अच्छे प्रदर्शन के साथ एक आकर्षक पैकेज प्रदान करता है. यह एक ठोस विकल्प है, लेकिन इस फोन को आप तभी खरीदें जब आपकी प्राथमिकता गेमिंग हो. अन्यथा आप इसे स्कीप कर सकते हैं.

Also Read: जानें क्या है CES और कैसे बना दुनिया का सबसे शक्तिशाली इवेंट ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें