Video: विराट व्यक्तित्व, ओजस्वी वाणी.. अजातशत्रु, विरोधी भी देते थे सम्मान.. सुनिए वाजपेयी जी के जबरदस्त भाषण

देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी देश के महान रत्नों में से एक थे. वो अपने सधे और संयमी भाषण के लिए जाने जाते थे. राष्ट्रभक्ति..देशभक्ति से ओतप्रोत अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसी शख्सियत थे जिनको उनके विरोधी भी सम्मान देते थे.

By Pritish Sahay | April 16, 2024 5:09 PM

Best Speeches of Atal Bihari Vajpayee

देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी देश के महान रत्नों में से एक थे. वो अपने सधे और संयमी भाषण के लिए जाने जाते थे. राष्ट्रभक्ति..देशभक्ति से ओतप्रोत अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसी शख्सियत थे जिनको उनके विरोधी भी सम्मान देते थे. यही कारण था कि अटल जी की क्षवि एक वैश्विक नेता के रूप में विख्यात थी. हिमालय जैसे विराट व्यक्तित्व के मालिक और वाणी के धनी वाजपेयी उन विरले शख्सियत वाले नेताओं में शुमार थे जिनका असल में कोई विरोधी नहीं था. सारा देश उनका अपना था. यूएन में भाषण देते हुए उन्होंने जय जगत का नारा दिया. यानी देश ही नहीं पूरी दुनिया उनकी अपनी थी. अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनके शब्द और उनके भाषण, उनके विचार और समाज के लिए किये गये उनके काम आज भी हमारे साथ हैं. आज उनके पुण्य तिथि के मौके पर उन्हें याद करते हैं उनके भाषण और कविताओं के जरिये.

Next Article

Exit mobile version