17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: गरीबों को स्वस्थ रखने वाली अटल मोहल्ला क्लिनिक खुद क्यों है बीमार?

देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर 2019 को बड़े ही धूमधाम के साथ इसका उद्घाटन किया गया था. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत अटल मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण धनबाद नगर निगम ने करवाया था. इसका उद्देश्य गरीबों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना था.

भूली (धनबाद), सत्येंद्र सिंह. धनबाद नगर निगम क्षेत्र के भूली ई-ब्लॉक सेक्टर दो स्थित अटल मोहल्ला क्लिनिक बदहाल है. क्लिनिक का फर्श जर्जर है. इन्वर्टर है, पर बिजली की व्यवस्था नहीं. यह क्लिनिक एक चिकित्सक के भरोसे चल रही है. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर 2019 को बड़े ही धूमधाम के साथ इसका उद्घाटन किया गया था. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत अटल मोहल्ला क्लिनिक का निर्माण धनबाद नगर निगम ने करवाया था. इसका उद्देश्य गरीबों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना था. सिविल सर्जन कार्यालय से क्लिनिक को दवाइयां मुहैया करायी जाती हैं. बीसीसीएल से सेवानिवृत्त डॉ केपी सिंह क्लिनिक में अनुबंध पर कार्यरत हैं. यहां न दवा देने वाला फार्मासिस्ट है और न ही साफ-सफाई करने के लिए सफाईकर्मी. डॉ सिंह गुरुवार को सदर अस्पताल जाते हैं. उनकी अनुपस्थिति में यह क्लिनिक बंद रहती है.

हर दिन आते हैं एक दर्जन मरीज

अटल मोहल्ला क्लिनिक में हर दिन लगभग एक दर्जन मरीज आते हैं. यहां सर्दी-खांसी, आयरन आदि की दवाएं उपलब्ध हैं. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया जाता है. क्लिनिक की बदहाली को डॉ सिंह की बातों से समझा जा सकता है. वे कहते हैं कि क्लिनिक की चाबी लेकर मैं आता हूं. मैं ही सफाई भी करता हूं. मरीज आते हैं, तो उनकी बीमारी के हिसाब से उपलब्ध दवाएं देता हूं. मेरे सिवा यहां कोई अन्य नहीं है, जबकि कम से कम फार्मासिस्ट और एक चपरासी तो होना ही चाहिए.

Also Read: Jharkhand Naxal News: पुलिस मुठभेड़ में ढेर इनामी माओवादियों के परिजनों ने एनकाउंटर को क्यों बताया फर्जी?

निगम क्षेत्र में कहां-कहां है अटल क्लिनिक

सामुदायिक भवन चांदमारी विक्ट्री, सामुदायिक भवन डोमपाड़ा, सामुदायिक भवन भूली, सामुदायिक भवन लोअर चौथाई कुल्ही बाउरीपट्टी, सामुदायिक भवन पाथरडीह टोला, उत्क्रमित विद्यालय सिंदरी बस्ती, अंचल कार्यालय झरिया, सामुदायिक भवन कतरास, सामुदायिक भवन लोयाबाद स्टेशन, वार्ड विकास केंद्र साउथ बलिहारी, सामुदायिक भवन रिवर साइड सूर्य मंदिर, सामुदायिक भवन लकड़का.

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में सखी मंडल की दीदियां कर रहीं काले गेहूं की खेती, गंभीर बीमारियों में है ये रामबाण ?

डॉक्टरों की है कमी

सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान में विभाग में डॉक्टरों की कमी है. कई अटल क्लिनिक में रोटेशन पर चिकित्सकों से काम लिया जा रहा है. कुछ केंद्र में चिकित्सकों के समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत मिल रही है. उनको शो-कॉज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें