OLA S1 Pro से भी तेज भागने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही एथर एनर्जी, टीजर किया जारी, देखें वीडियो-PHOTO

बेंगलुरु स्थिति दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता स्टार्टअप कंपनी के सह-संस्थापक तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका एक वीडियो टीजर जारी किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने 450 अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में खुलासा किया है.

By KumarVishwat Sen | December 1, 2023 2:21 PM

Ather New 450 Apex EV Scooter : भारत में मोटरसाइकिलों के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां भी ग्राहकों की पसंद के अनुसार लेकिन उम्मीदों से बढ़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार रही हैं. इसमें भी ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी में तो नए स्कूटर लॉन्च करने की मानो होड़ लगी हुई है. फेस्टिव सीजन के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली एथर एनर्जी अब 450 अपेक्स को लॉन्च करने जा रही है. स्टार्टअप कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसका टीजर जारी किया है. ये कंपनी का फास्टेस्ट स्कूटर होगा, जो बाजार में ओला के एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देगा.

2024 की शुरुआत में हो सकता है लॉन्च
Ola s1 pro से भी तेज भागने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही एथर एनर्जी, टीजर किया जारी, देखें वीडियो-photo 5

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एथर एनर्जी 450 अपेक्स को साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एथर के अन्य मॉडल से अधिक रेंज मिलेगी. बेंगलुरु स्थिति दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता स्टार्टअप कंपनी के सह-संस्थापक तरुण मेहता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका एक वीडियो टीजर जारी किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने 450 अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में खुलासा किया है. इसके साथ ही, इस वीडियो में उन्होंने इसके राइडिंग एक्सपीरियंस के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी के 10 साल पूरे होने पर वे अपने 450 रेंज वाले स्कूटरों को आगे बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस को बाजार में लॉन्च किया है.

नए स्कूटर की कैसी होगी बॉडी
Ola s1 pro से भी तेज भागने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही एथर एनर्जी, टीजर किया जारी, देखें वीडियो-photo 6

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तरुण मेहता द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में आने वाले एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर भी दिखाया गया है, जिसमें स्कूटर के ट्रांसपेरेंट पेनल्स दिखाई दे रहे हैं. आने वाले मॉडल को सीरीज 2 कहा जाएगा. उम्मीद यह भी है कि यह आने वाला नए जेनरेशन वाला 450 एक्स एक स्पेशल एडिशन मॉडल होगा. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि आने वाला नए जेनरेशन वाला 450 एक्स में मौजूदा मॉडल-3 450 एक्स की तरह स्पेसिफिकेशंस होंगे या नहीं.

फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola s1 pro से भी तेज भागने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही एथर एनर्जी, टीजर किया जारी, देखें वीडियो-photo 7

एथर एनर्जी की ओर ये दावा भी किया जा रहा है कि उसकी ओर से पेश किया जाने वाला 450 अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्टेस्ट स्कूटर मॉडल होगा. स्पीड तेज करने के लिए कंपनी ने इस स्कूटर में कई बदलाव किए हैं. खासतौर पर इसके हार्डवेयर में अपडेट देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, इस स्कूटर के कई सॉफ्टवेयर को भी अपग्रेड किया जा सकता है.

एथर 450 अपेक्स के फीचर
Ola s1 pro से भी तेज भागने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही एथर एनर्जी, टीजर किया जारी, देखें वीडियो-photo 8

एथर 450 एपेक्स के फीचर्स के बारे में बात की जाए, तो कंपनी की ओर से इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसल दिया जा सकता है. इसके अलावा, ग्राफिक्स में कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चार्जिंग समय को काम करने पर कंपनी ध्यान दे सकती है.

Next Article

Exit mobile version