बॉलीवुड में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. केएल राहुल और अथिया शेट्टी जल्द ही विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. इंडियन क्रिकेटर का घर शादी के लिए जगमगाया हुआ है. कहा जा रहा है कि दोनों लवबर्ड 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के आलीशान खंडाला वाले बंगले में सात फेरे लेंगे. मेहंदी की रस्म घर के अंदर ही होगी और ज्यादा फंक्शन नहीं होंगे. वहीं शादी में शामिल होनेवालें मेहमानों को लेकर कुछ डिटेल्स सामने आई है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की तरफ से सिर्फ 100 मेहमान शामिल होंगे. कहा तो यह भी जा रहा है कि शादी में बॉलीवुड के कई बड़े नाम नजर नहीं आएंगे क्योंकि ये कपल मुख्य रूप से इसे परिवार तक ही सीमित रख रहा है. जूम डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक, हफ्ते बाद एक बड़ा रिसेप्शन होगा. कपल के एक करीबी दोस्त के अनुसार, मई में आईपीएल खत्म होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के दिग्गजों के लिए एक बड़ी शादी की प्लानिंग बनाई गई है. शादी 23 जनवरी को है, मेहमानों के 21 जनवरी को आने की उम्मीद है. वेन्यू पर पैपराजी के लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे. विरल भयानी ने खंडाला वाले फॉर्महाउस का एक वीडियो भी शेयर किया है.
बड़ी सेलिब्रिटी शादियों में ‘नो फोन पॉलिसी’ एक लेटेस्ट ट्रेंड बन गया है. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी में भी, मेहमान फोन नहीं ले जा सकेंगे और कथित तौर पर उन्हें वेन्यू से कोई भी तस्वीर और वीडियो पोस्ट न करने की सलाह दी गई है. जहां केएल राहुल और अथिया शेट्टी अपनी आने वाली शादी को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. हालांकि उनके परिवार ने शादी की तैयारी शुरू कर दी है. उनके घर के बाहर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें उनके घर को लाइटिंग से सजाया गया है.
Also Read: Gadar 2: इस दिन जारी होगा तारा सिंह-सकीना का फर्स्ट लुक, सिने प्रेमियों के लिए बेहद खास होगा आनेवाला सप्ताह
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 जनवरी को एक लेडीज नाइट आयोजित की जाएगी, जिसमें अथिया की महिला मित्र शामिल होंगी. उनकी बीएफएफ आकांक्षा रंजन कपूर भी इसका हिस्सा होंगी. बाकी मेहमान अगले दिन संगीत समारोह में शामिल होंगे. रिपोर्ट के अनुसार, अथिया के दोस्त, उनके भाई अहान शेट्टी और उनके पेरेंट्स सुनील और माना शेट्टी संगीत समारोह में परफॉरमेंस देंगे. एक सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “केवल दोस्त और परिवार के सदस्य ही शादी का हिस्सा बनेंगे.”