अलीगढ़: गांव की मिट्टी से निकला एथलीट रिकॉर्ड बनाकर जीता गोल्ड मेडल, यूपी एथलेटिक्स संघ ने दी बधाई
अलीगढ़ जिले के गांव की मिट्टी से निकला एथलीट अब विदेशों में दौड़ेगा. 22 साल के गुलवीर सिंह ने 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता है. वहीं गुलबीर ने 5000 मीटर की दौड़ में 13 मिनट 45 सेकंड में पूरा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.
अलीगढ़. गांव की मिट्टी से निकला एथलीट अब विदेशों में दौड़ेगा. 22 साल के गुलवीर सिंह अलीगढ़ के अतरौली इलाके के सिरसा गांव से है. साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले गुलवीर गरीबी से निकल कर एथलीट में अपनी धाक जमा रहे है. गुलवीर ने 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल जीता है. वहीं गुलबीर ने 5000 मीटर की दौड़ में 13 मिनट 45 सेकंड में पूरा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.
2016 से दौड़ रहे हैं गुलवीर
गुलवीर 2016 से एथलेटिक्स में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. फिलहाल वह बेंगलुरु में ओलंपिक कैंप में प्रैक्टिस कर रहे हैं. उड़ीसा में आयोजित 62वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलिटिक्स चैंपियनशिप में 05 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वहीं, अलीगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 10 किमी में सिल्वर और 05 किमी में गोल्ड मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले भी अलीगढ़ के पालेंद्र, नरेंद्र प्रताप सिंह और अमित चौधरी ने विदेशी धरती पर दौड़ कर अपनी पहचान बनाई हैं.
साधारण किसान परिवार से है गुलवीर
कुछ दिनों बाद गुलबीर थाईलैंड में होने वाली एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दौड़ते नजर आएंगे. अलीगढ़ से वह ऐसे चौथे धावक है जो अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे. गुलवीर 18 साल की उम्र में ही भारतीय सेना में शामिल हो गए और हवलदार के पद पर सेवारत हैं. गुलवीर ने अब तक 30 पदक हासिल कर चुके हैं. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण रजत व कांस्य पदक जीते हैं. गुलवीर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर गए हैं. थाईलैंड के बैंकॉक में 12 से 16 जुलाई के बीच दौड़ेंगे. गुलवीर के पिता पप्पू सिंह साधारण किसान है और मां हाउस वाइफ है. वहीं बेटे की सफलता पर परिवार और गांव के लोग ने खुशी जताई है.
Also Read: काशी को 2024 के अंत तक मिलेगा अत्याधुनिक स्टेडियम, BCCI द्वारा संचालित होगा प्रदेश का इकलौता क्रिकेट स्टेडियम
यूपी एथलेटिक्स संघ ने दी बधाई
गुलवीर ने 26 वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप रांची में स्वर्ण पदक जीता है, 61 वीं राष्ट्रीय स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप चेन्नई में स्वर्ण पदक जीता है. 36 वीं राष्ट्रीय गेम्स गांधीनगर, गुजरात में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रिकॉर्ड बनाया है. वहीं 62 वीं राष्ट्रीय इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप कलिंगा, उड़ीसा में 10 हजार मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है. यूपी एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष शमशाद निसार आजमी ने बताया कि गुलवीर ने अलीगढ़ का नाम रोशन किया है.
गुलवीर को लखनऊ में किया जाएगा सम्मानित
यूपी एथलेटिक्स गुलवीर को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने के बाद यूपी दिवस पर गुलवीर को राजधानी लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वालों को पांच लाख रुपए, सिल्वर जीतने पर तीन लाख, कास्य जीतने पर दो लाख रुपये से यूपी दिवस पर सम्मानित किया जाता है. गुलवीर में गोल्ड और सिल्वर दोनों जीते हैं.
रिपोर्ट- आलोक अलीगढ़