Prayagraj News: पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली ने पांच करोड़ की रंगदारी और जानलेवा हमले के मामले में अदालत के समक्ष अपने अधिवक्ता के द्वारा आत्मसमर्पण की अर्जी दी है. न्यायिक मजिस्ट्रेट ने अली अहमद के अधिवक्ता राधेश्याम पांडेय की अर्जी पर सुनवाई करते हुए थाना करेली से मामले की रिपोर्ट तलब की है. मामले की सुनवाई 12 जनवरी को होगी.
बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली समेत नौ लोगों पर उसके रिश्तेदार जीशान द्वारा 31 दिसंबर को पांच करोड़ की रंगदारी और जान से मारने की धमकी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. घटना के दिन पुलिस ने मौके से दो आरोपियों सैफ और आरिफ उर्फ कछौली को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. इसके साथ ही पुलिस अली की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने अली की गिरफ्तारी को लेकर वारंट जारी कराने को लेकर कोर्ट में अर्जी भी दी थी. जिसके बाद से ही अली के सरेंडर करने के कयास लगाए जा रहे थे.
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी