Loading election data...

अतीक के बेटे असद की हो चुकी थी सगाई, इसी साल होना था निकाह, शुरू कर दी थी तैयारियां, सेहरे की ज‌गह सजी अर्थी

अतीक अहमदः माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. गुरुवार को STF ने झांसी में अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया. इसी साल असद का निकाह होने वाला था.

By Shweta Pandey | April 14, 2023 12:58 PM

Asad Encounter News: माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को यूपी STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. गुरुवार को STF ने झांसी में अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया. दरअसल उमेश पाल हत्याकांड मामले में असद और गुलाम फरार चल रहे थे. और दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इमाम भी रखा गया था. खबर है कि अतीक के बेटे असद का निकाह होने वाला था. बताया जा रहा है इसी साल मेरठ में उसकी बुआ यानी की अतीक की बहन की बेटी से असद का निकाह होने वाला था.

असद का होने वाला था निकाह

एनकाउंटर में ढेर अतीक के तीसरे नंबर के बेटे असद का इस साल 2023 में निकाह होने वाला था. असद का निकाह मेरठ में रहने वाले डॉक्टर अखलाक के घर होने वाला था. अखलाक अतीक की बहन आयशा नूरी का पति है. अखलाक और आयशा नूरी की बेटी से असद का निकाह होने वाला था. असद की मौत की खबर सुनकर अखलाक के घर में मातम पसरा हुआ है. असद की सगाई हो चुकी थी. और शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई थी. फिलहाल एसटीएफ ने अखलाक को गिरफ्तार कर लिया है. और आयशा नूरी अभी फरार चल रही है.

Also Read: असद को पकड़ने के लिए टीम का नेतृत्व कर रहे थे DIG रैंक के अधिकारी, जानें UP STF का ‘ऑपरेशन झांसी’ की योजना
बाबा फिरोज की कब्र के पास दफन होगा असद का शव

उमेश पाल को सरेआम गोल‍ियों से भूनने वाले अतीक के बेटे असद का शव आज (शुक्रवार) को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन क‍िया जाएगा. देर रात शव का पोस्‍टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को झांसी से प्रयागराज लाया जा रहा है. दोपहर तक असद का शव प्रयागराज पहुंचेगा. जहां शव दफनाया जाएगा वहां कब्र भी खोद लिया गया है. कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के पिता फिरोज अहमद भी दफन हैं. परिवार के लोग एक ही कब्रिस्तान में दफन किए जाते हैं. इस लिए असद के शव को भी अपने बाबा फिरोज की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version