अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन माफिया करार, साथ में रहता है शूटर, बेटे अली से राज उगलवाने की तैयारी

एफआईआर में कहा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ एक शूटर भी रखती है. कहा जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी और 5 लाख के इनामी साबिर ही शाइस्ता का शूटर है. संभावना जताई जा रही है कि वारदात के बाद से शाइस्ता और साबिर साथ में हैं.ये लोग लगातार अपने लोकेशन बदल रहे हैं.

By Sanjay Singh | May 8, 2023 10:51 AM
an image

Prayagraj: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद से अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. लेकिन, हर बार वह चकमा देने में सफल हो रही है. इस बीच अब प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता को माफिया घोषित कर दिया है. प्रयागराज में दर्ज हुई एक एफआईआर में पुलिस ने शाइस्ता परवीन को माफिया बताया है.

इस एफआईआर में कहा गया है कि शाइस्ता परवीन अपने साथ एक शूटर भी रखती है. कहा जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी और 5 लाख के इनामी साबिर ही शाइस्ता का शूटर है. संभावना जताई जा रही है कि वारदात के बाद से शाइस्ता और साबिर साथ में हैं.ये लोग लगातार अपने लोकेशन बदल रहे हैं. पुलिस टीम को कई बार इनका सुराग मिला, लेकिन जब वह मौके पर पहुंचती दोनों चकमा देकर फरार हो गए.

दरअसल प्रयागराज के धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने विगत 2 मई को थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें शाइस्ता परवीन के अपने बेटे असद के दोस्त आतिन जफर के घर रुकने की बात सामने आई है. कहा जा रहा है कि विगत 15 अप्रैल को अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में शामिल होने के लिए शाइस्ता 16 अप्रैल को आतिन जफर के घर पर ठहरी थी. 2 मई को आतिन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपनी तरफ से उसके खिलाफ जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें शाइस्ता परवीन को माफिया अपराधी बताया गया है.

Also Read: UP Weather Live: लखनऊ में तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, बादल कर रहे आंख मिचौली, यूपी के इन जिलों होगी बारिश

एफआईआर के मुताबिक शाइस्ता परवीन और उसके शूटर साबिर को आतिन ने पनाह दी थी. ये भी कहा जा रहा है कि पुलिस अब जल्द ही शाइस्ता परवीन का नाम माफियाओं की सूची में भी डालने की तैयारी में है.

इस बीच प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली से पूछताछ के लिए उसे कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. कहा जा रहा है कि अली को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए पुलिस जल्द ही कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी. पुलिस के मुताबिक अली से पूछताछ में कुछ और सुराग मिल सकते हैं.

Exit mobile version