Atiq Ahmed Property Prayagraj: पूर्व सांसद अतीक अहमद की जिस विवादित जमीन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजन कर गरीब परिवारों के लिए आवास बनवाने की घोषणा की है, वह विवादों में फंस गई है. अहमदाबाद की जेल में बंद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का कहना है कि उस जमीन के मालिकाना हक का फैसला कोर्ट में विचाराधीन है.
अपराध जगत से अपने जीवन की शुरुआत करके देश की सर्वोच्च संस्था में शुमार संसद तक पहुंचने वाले अतीक अहमद की जमीन पर अब विवाद और गहरा गया है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर 26 दिसंबर को भूमि पूजन किया था. राज्य सरकार की तैयारी है कि वह इस जमीन पर 75 फ्लैट्स का निर्माण करवाकर उसे गरीब परिवारों में आवंटित कर देगी. मगर मंगलवार 27 दिसंबर को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विवादित जमीन पर भूमि पूजन किया है.
शाइस्ता का कहना है, ‘इस जमीन का केस कोर्ट में चल रहा है. यह जमीन हमारी है. इस जमीन के लिए हम सुप्रीम कोर्ट तक मुकदमा लड़ेंगे. क्षेत्रीय विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भ्रमित करके कराया भूमि पूजन कराया है.’ उन्होंने यूपी कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर आरोप लगाते हुए बताया है कि मुख्यमंत्री को उन्होंने यह नहीं बताया कि इस जमीन का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है.
AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं शाइस्ता परवीन ने कहा कि अगर सिद्धार्थनाथ सिंह को इतना ही शौक है, गरीबों के लिए मकान बनवाने का तो वह अपने रुपए से गरीबों के लिए घर बनवाएं. हम अपनी पुश्तैनी जमीन ऐसे ही गरीबों को दान कर देंगे. इसके अलावा भी शाइस्ता ने सिद्धार्थनाथ सिंह को लेकर कई सवाल खड़े किए.
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी