Loading election data...

बरेलीः अतीक के भाई अशरफ की बिगड़ी तबीयत, एंटी करप्शन कोर्ट में आज होनी थी पेशी, रद्द

बरेलीः पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को आज बरेली एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन अचानक पेशी से पहले अशरफ की तबीयत बिगड़ गई. जिससे कारण शुक्रवार को पेशी रद्द कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार अशरफ का बीपी (रक्तचाप) कम मिला और दिल की धड़कनें बढ़ गईं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2023 12:23 PM

बरेलीः उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को आज बरेली एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाना था. लेकिन अचानक पेशी से पहले अशरफ की तबीयत बिगड़ गई. जिससे कारण शुक्रवार को पेशी रद्द कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार अशरफ को जेल के अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया. जहां उसका बीपी (रक्तचाप) कम मिला और दिल की धड़कनें बढ़ गईं. जिसके कारण उसे कोर्ट नहीं ले जाया गया.

बरेली कारागार में बंद है अशरफ

बता दें कि माफिया अतीक अहमद का भाई अजीम उर्फ अशरफ करीब ढाई साल से बरेली केंद्रीय कारागार-2 में बंद चल रहा है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में अशरफ का तार जुड़े मिले हैं. अशरफ इस हत्याकांड में साजिश रचने का आरोपी है. ज्ञात हो कि अशरफ और उसके गुर्गों के खिलाफ सात मार्च को बिथरी चैनपुर थाने में कई धाराओं में केस दर्ज हुआ है. जिसकी जांच एसआईटी कर रही है. जबकि बरेली की भ्रष्टाचार निवारण मामलों संबंधी कोर्ट में इसी केस के मामले में आज अशरफ की पेशी होनी थी. लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण पेशी रद्द कर दी गई.

Also Read: उमेशपाल हत्याकांड : अशरफ को वीआइपी सुविधा देने के लिए बरेली जेल अधीक्षक निलंबित, प्रयागराज पुलिस कर रही कैंप
उमेश पाल अपहरण केस में बरी हो चुकी है अशरफ

पूर्व विधायक अशरफ की उमेश पाल अपहरण केस में 28 मार्च को सुनवाई हुई थी. उस वक्त अशरफ को बरेली जेल से पुलिस प्रयागराज लेकर गई थी. इस मामले में माफिया अतीक अहमद को आजीवन कारावास हुआ. लेकिन, अशरफ के घटना के वक्त जेल में होने के कारण वह बरी हो गया था. बरेली जेल में बंद अशरफ पर फरवरी में उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है. इसी को लेकर प्रयागराज कोर्ट में पेशी के बाद रिमांड में लेकर पूछताछ करने की कोशिश चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version