Prayagraj: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके परिवार पर पुलिस लगातार कानूनी कार्रवाई के जरिए शिकंजा कसने में जुटी है. इस बीच उमेश पाल अपहरण कांड में सजा मिलने के बाद अतीक से साबरमती जेल में जहां कैदियों वाला काम कराया जा रहा है, वहीं अब उसकी बैरक बदल दी गई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से जेल प्रशासन ने ये निर्णय किया है. हालांकि इस संंबंध में आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है.
इस बीच उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद को भी आरोपी बनाया गया है. अतीक का बेटा अली अहमद फिलहाल नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस को उसके खिलाफ अहम सबूत मिले हैं.
वहीं अतीक के गुर्गे असाद कालिया का धमकी भरा एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह दोहरे हत्याकांड के पैरोकार साबिर हुसैन को धमकी दे रहा है. पीड़ित साबिर हुसैन ने अपनी जान को खतरा बताया है. असाद कालिया के आतंक से त्रस्त साबिर हुसैन ने अपना घर भी छोड़ दिया है. असाद कालिया उसे डबल मर्डर मामले में पैरोकारी से हटने की धमकी दे रहा है. साबिर हुसैन ने कहा कि अतीक अहमद का नेटवर्क विदेशों में भी है. तमाम कोशिशों के बावजूद अभी केवल अतीक की 10 प्रतिशत संपत्ति ही कुर्क हो सकी है.
Also Read: मेरी मौत के बाद बच्चों को नहीं करने दिया जाए अंतिम संस्कार, चार करोड़पति बेटों की मां का आखिर क्यों छलका दर्द
साबिर हुसैन का आरोप है कि असाद कालिया सहित 15 बदमाश घर आए थे. असाद कालिया ने साबिर हुसैन के घर पर पथराव किया और दिनदहाड़े घर पर हवाई फायरिंग की. साबिर ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वह बेहद डर कर जीने को मजबूर है. साबिर ने अतीक अहमद से अपनी जान को खतरा जताया है. साबिर हुसैन ने कहा कि अतीक के बहुत से गुर्गे हैं. 15 दिन पहले अतीक के बेटे असद ने भी धमकी थी. अतीक का बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा है. उस पर 5 लाख का इनाम घोषित है.
साबिर हुसैन के मुताबिक अतीक अहमद का गैंग उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन चलाती है. लोगों को डरा धमकाकर मिलने वाली वसूली का काम शाइस्ता ही संभालती है. शाइस्ता परवीन भी उमेशपाल हत्याकांड में फरार चल रही है. पहले उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था, जिसे अब 50 हजार रुपये कर दिया गया है.
इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अमहद की बहन आयशा नूरी को भी आरोपी बनाया गया है. कहा जा रहा है कि शूटर्स को भगाने में आयशा नूरी ने भी सहयोग किया था. आयशा नूरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं. हालांकि अभी तक वह फरार है. आयशा के पति डॉक्टर अखलाक को गिरफ्तार किया जा चुका है. उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद बमबाज गुड्डू मुस्लिम आयशा और अखलाक के घर मेरठ पहुंचा था, जहां बेहद इत्मीनान से ठहरा था. सीसीटीवी फुटेज में परिवार के सदस्य उससे गले मिलते नजर आए थे.
अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी घर से पोस्टर मिला है. इसमें अतीक अहमद की तस्वीर छपी हुई है. पोस्टर पर लिखा हुआ है- ‘रात कितनी भी काली हो, सवेरा जरूर होता है.’ दरअसल, 21 मार्च को पुलिस ने धूमनगंज के जयरामपुर से माफिया अतीक अहमद के 5 गुर्गों को गिरफ्तार किया था. इन गुर्गों को रिमांड पर लेकर पुलिस ने अतीक अहमद के चकिया स्थित पुश्तैनी आवास पर छापेमारी की थी.
छापेमारी के दौरान ये पोस्टर बरामद किए गए. जांच एजेंसियां पोस्टर को लेकर तहकीकात कर रही हैं. पोस्टर को लेकर करेली के कई प्रिंटिंग प्रेस पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पोस्टर कहां छपा है.