Aligarh में आतंकी गतिविधि का खुलासा, ATS ने जेहादी सेना बना रहे ISIS से जुड़े दो युवकों को पकड़ा
एटीएस ने अलीगढ़ से ISIS से ताल्लुक रखने वाले दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनका मकसद यूपी में बड़ी घटना करने की योजना बनाने के साथ ही अपने जैसी सोच वाले युवाओं को जोड़कर जेहादी मानसिकता के लोगों को तैयार करने का आरोप है.
अलीगढ़ : एटीएस ने अलीगढ़ से ISIS से ताल्लुक रखने वाले दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनका मकसद यूपी में बड़ी घटना करने की योजना बनाने के साथ ही अपने जैसी सोच वाले युवाओं को जोड़कर जेहादी मानसिकता के लोगों को तैयार करने का आरोप है. इनमें से पकड़ा गया एक एएमयू का पूर्व और एक मौजूद छात्र बताया जा रहा है. यह दोनों गिरफ्तारी पिछले दिनों दिल्ली स्पेशल सेल द्वारा तीन आतंकियों की गिरफ्तारी से मिले इनपुट के बाद की गई है. सोमवार को इन दोनों को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया है. साथ ही न्यायिक अभिरक्षा में दोनों को भेजा गया है. अब एटीएस रिमांड पर लेकर दोनों से आगे पूछताछ करेगी.
एटीएस ने सेल्फ रेडिकलाइज्ड आतंकी बताया
एटीएस द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS का साहित्य और पेनड्राइव दोनों से बरामद किया गया है. वही ISIS की बैयत यानि कि शपथ ले रखी है. एटीएस ने इन्हें सेल्फ रेडिकलाइज्ड आतंकी बताया है. यूपी एटीएस को पिछले दिनों सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग ISIS की विचारधारा से प्रेरित होकर ISIS की शपथ ले चुके हैं और देश विरोधी षड्यंत्र रच रहे हैं. यह लोग रेडिकलाइज्ड है और ISIS के अपने सीनियर्स के निर्देशों पर अपने जैसी विचारधारा रखने वाले लोगों को जोड़कर आतंकी जेहाद की सेवा बना रहे हैं. यह लोग अपने हैंडलर्स के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में बड़ी घटना करने की योजना बना रहे हैं.
मुबंई में पकड़े गये शाहनवाज और रिजवान से है संबंध
एटीएस ने इस सूचना को पुष्ट करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस के जरिए पता किया, जिसमें यह बात सामने आई कि मुंबई के काला चौकी मैं पंजीकृत मुकदमा से संबंधित शाहनवाज और रिजवान को गिरफ्तार किया गया था. जिनका संबंध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संगठन से था. कुछ छात्र ISIS की विचारधारा से गहराई से प्रेरित हुए और भारत विरोधी षड्यंत्र में संलिप्त हैं, वही, तथ्यों की पुष्टि का संग्रह, साक्ष्य संकलन करते हुए लखनऊ एटीएस ने 3 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया.
दोनों से बरामद हुआ ISIS से जुड़ा साहित्य
एटीएस ने गहन विवेचन के तहत दो आरोपियों अब्दुल्ला अर्सलान और माज बिन तारिक को 5 नवंबर को अलीगढ़ में अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से ISIS और AQIS से जुड़े हुए प्रिंटेड साहित्य, ISIS के प्रोपेगेंडा से भरी पेन ड्राइव बरामद हुई. वहीं, आरोपियों के पास से प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मेमोरी से देश विरोधी व आतंकी विचारधारा समर्थित कई ग्रुप पाए गए. जिसमें ISIS और AQIS के प्रतिबंधित साहित्य का आदान-प्रदान करना पाया गया.
अलीगढ़ में नामी संस्थान से ले रहे हैं पढ़ाई
अब्दुल्ला अर्सलान अलीगढ़ में भमौला के पास किब्रिया मस्जिद, गली नंबर 6 का रहने वाला है, माज बिन तारिक मंजूरगढ़ी स्थित अल इब्राहिम अपार्टमेंट में रहता है. दोनों के पास से आईफोन, एंड्रॉयड फोन, पेन ड्राइव, ISIS का प्रतिबंध साहित्य बरामद किया गया. दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार का नियमानुसार कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. वहीं, न्यायालय से रिमांड के लिए अनुरोध किया गया है ताकि दोनों से विस्तारपूर्वक पूछताछ हो और उनके नेटवर्क के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर इनके ग्रुप को पकड़ा जा सकें.