29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर: एटीएस ने PFI के दो सदस्यों को दबोचा, मोबाइल-लैपटॉप के खंगाले जा रहे डिटेल्स, पूछताछ में होंगे खुलासे

यूपी में ATS द्वारा चलाए जा रहे PFI के खिलाफ अभियान में कानपुर से भी दो सक्रिय सदस्यों को हिरासत में लिया गया हैं. जिनसे लखनऊ में पूछताछ की जा रही है. प्रतिबंधित पीएफआई (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के दो सक्रिय सदस्यों को एटीएस ने बजरिया और जाजमऊ से उठाया है.

Kanpur : प्रदेश भर में ATS द्वारा चलाए जा रहे PFI के खिलाफ अभियान में कानपुर से भी दो सक्रिय सदस्यों को हिरासत ने लिया गया हैं. जिनसे लखनऊ में पूछताछ की जा रही है. प्रतिबंधित पीएफआई (पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के इन दोनों सक्रिय सदस्यों को एटीएस ने बजरिया और जाजमऊ से उठाया है. पूछताछ के लिए अन्य कई लोगों को भी उठाया गया है. शहर से उठाए गए दो लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. इन दोनों का नाम कानपुर में हुए सीएए-एनआरसी बवाल में भी सामने आया था.

ATS की दो टीमों ने की छापेमारी

शनिवार की देर रात को एटीएस की दो टीमें कानपुर पहुंचीं थी. इस दौरान कानपुर के अलग-अलग ठिकानों पर टीम ने छापेमारी की थी. एक टीम ने बजरिया तो दूसरी ने जाजमऊ में छापेमारी की. यहां से दो संदिग्धों को उठाया और उन्हें लेकर टीम सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गई.

सूत्र बता रहे हैं कि दोनों को एक गोपनीय स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. यह दोनों कौन हैं और कहां से आए. इसके साथ ही इनकी सीएए-एनआरसी बवाल में क्या भूमिका थी. बता दें कि इससे पूर्व में प्रकाश में आए पांच सदस्यों के बारे में भी एटीएस व अन्य एजेंसियां जांच कर रही हैं.

इन पर है PFI से फंडिंग का आरोप

बता दे कि जनवरी 2020 में बाबूपुरवा पुलिस ने बजरिया के रामबाग कॉलोनी निवासी मोहम्मद उमर, लेबर कॉलोनी फहीमाबाद निवासी सैयद अब्दुल हाशमी, कुली बाजार निवासी फैजान मुमताज, बड़ा कुरियाना अनवरगंज निवासी मोहम्मद वासिफ और सरवर आलम को गिरफ्तार किया था. इन पर पीएफआई को फंडिंग करने का आरोप लगा था. वहीं कानपुर में तीन जून को जुमे की नमाज के बाद नई सड़क हिंसा में पीएफआई के सक्रिय सदस्य मोहम्मद उमर, मोहम्मद वासिफ और सरवर आलम को दुबारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था.

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी बरामद

कानपुर में पकड़े गए दोनों संदिग्धों के मोबाइल और लैपटॉप भी टीम साथ ले गई है. इनके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का डाटा खंगाला जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक गैजेट्स में PFI से फंडिंग के अहम सुराग ATS के हाथ लगे हैं. जिसके बारे में दोनों से पूछताछ चल रही है.

रिपोर्ट-आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें